
- मोड़क क्षेत्र से गुजर रहें नेशनल हाईवे 52 पर रविवार रात कों फिर ज़ाम लगा जिसके चलते एक मासूम बच्चे ने बीच रास्ते में हीं दम तोड़ दिया दरसअल रविवार को दरा अभ्यारण क्षेत्र में लगें ज़ाम में भटवाड़ा गांव के हरिओम उम्र 3 वर्ष / पिता पप्पू लाल कुम्हार कि रात 8:00 अचानक तबियत बिगड़ गई हरिओम कि बिगड़ी तबीयत कों देख परिजन मासूम बच्चे कों गम्भीर हालत में निजी वाहन से कोटा लें जा रहें थे कि तभी भटवाड़ा के रास्ते से अमझार दरा अभ्यारण के सुंदरपुरा चौक तक सड़क पर भयंकर जाम के कारण 1 घंटे तक वाहन ज़ाम में फंस गया परिजन रोते बिलखते रहें और ज़ाम फंसे लोगों के सामने हाथ जोड़कर बिलबिलाते रहे कि हमें निकाल दों लेकिन उन पर किसी को दया नहीं आई और जैसे तैसे व ज़ाम से निकल कर कोटा के लिए रवाना हुएं तो मासूम बच्चे हरिओम ने मंडाना के पास बीच रास्ते में हीं दम तोड़ दिया दरा नाल में ज़ाम के मामले लगातार बढ़ रहें हैं ज़ाम में फंसने से पहले हीं चार मरीजों की मौतें हो चुकी है आज फिर एक मासूम बच्चे कि जान चलीं गईं ज़ाम के मामला अब न्यायालय में हैं दरा घाटी में एक और रेलवे अंडरपास के लिए 16 करोड़ का बजट दिया है लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया इससे पहले 16 फरवरी रविवार को दोपहर में हीं जाम देखने को मिला था जब दोनों तरफ से 45-45 मिनट के अंतराल में वाहनों कि आवाजाही करवाईं जा रहीं थीं छोटे वाहन व रोडवेज कि बस चालक बनें परेशानी लगातार प्रशासन यातायात व्यवस्था को सही दिशा में चलाने कि कोशिश कर रहा है वहीं रविवार रात से चल रहा जाम सोमवार कों भी कों भी लगा हुआ नज़र आया दोनों तरफ 4-4 किलोमीटर लम्बी लाइनें लगी रहीं हैं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली सारी व्यवस्थाएं धरीं कि धरीं रह गई लगातार व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर भटवाड़ा सड़क कों ठीक किया जा रहा है ताकि एक्सप्रेस वे का यातायात इससे निकाला सकें पुरानी पुलिया के वैकल्पिक मार्ग को खोलने कि तैयारी कि जा रही है ताकि हल्के छोटे वाहन इससे निकल सकें वहीं अन्य वाहनों को सीमलिया बारां झालावाड़ व चेचट से रावतभाटा अन्य रोड़ों से डायवर्ट करने कि बात कहीं जा रही हैं जगह-जगह अभ्यारण क्षेत्र में पुलिस कि तैनाती सड़क किनारों से झाड़ियां हटाने जैसे तमाम कार्यों के बावजूद हालात नहीं सुधरे जिसके चलते आज फिर एक मासूम बच्चे हरिओम कि मौत हों गईं और फिर सोमवार को ज़ाम कों भी दिनभर ज़ाम रहा आखिर कब सुधरेंगे दरा नाल में लगने वाले जाम के हालात कब मिलेगी निजात ।