A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

जल जीवन मिशन योजना के कार्यों को पूरा कराए सरकार: कमाल अख्तर

कांठ विधायक ने यूपी विधानसभा में उठाया जल जीवन मिशन योजना का मुद्दा

कांठ के सपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर।
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)।
कांठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक/पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में चर्चा के दौरान जल जीवन मिशन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बोलते हुए कहा जैसे हमें जिंदा रहने के लिए हवा की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह जिंदगी के लिए स्वच्छ पानी भी आवश्यक है। जलजीवन मिशन योजना साल 2019 के अंदर सरकार द्वारा शुरू की गई थी और 2022 में इस योजना को पूर्ण करने की भी समय सीमा तय की गई थी। इसका उद्देश्य यह था के प्रदेश में रहने वाले हर व्यक्ति को शुद्ध पीने का पानी मिल सके।
उनहोंने कहा कि सरकार ने यह दावा भी किया था के 2024 तक वह हर घर पानी देने का कार्य करेंगे, कोई भी घर बिना स्वच्छ पानी के बिना नहीं रहेगा। विधायक कांठ कमाल अख्तर ने इस पर कहा के जिस तरह से सरकार का इस योजना पर कार्य करने का तरीका है तो वह दावे से कह सकते हैं कि 2029 तक भी यह योजना पूरी नहीं हो सकती। कहा कि सरकार दस प्रतिशम से ज्यादा घरों में पानी नहीं दे पायी है। विधायक ने यह भी कहा सरकार इस जल जीवन मिशन योजना के लिए बजट नहीं दे रही है। इस जल जीवन मिशन योजना के काम के लिए जिन बड़ी कंपनियों को ठेका दिया है, वह खुद काम नहीं करा कर किसी और ठेकेदार को काम दे देती हैं। यह ठेकेदार किसी और को काम दे दे देते है, अंत में काम ऐसे लोगों के पास आ जाता है। जिनकों इस काम का कोई भी अनुभव नहीं है। विधायक ने जलजीवन मिशन योजना को गति देने और इसके अधर में लटके कार्य को पूरा कराने की मांग की।
Back to top button
error: Content is protected !!