बस्ती

करीना से कोर्ट मैरिज करने जा रहा था बस्ती का जुबैर

 

करीना से कोर्ट मैरिज करने जा रहा था बस्ती का जुबैर, लोगों ने वकील के चैंबर से खींचकर पीट दिया 

 उत्तर प्रदेश के बस्ती से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां करीना और जुबैर कोर्ट मैरिज की तैयारी कर रहे थे. मगर तभी वहां हंगामा हो गया.

उत्तर प्रदेश के बस्ती से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक कोर्ट मैरिज कर रहे थे. दोनों वकील के पास पहुंचे और वहां कागजी कार्रवाई कर ही रहे थे तभी वहां हिंदू संगठनों के लोग पहुंच गए. 

बता दें कि मुस्लिम वकील के चैंबर से ही हिंदू संगठनों के लोगों ने हिंदू युवती और मुस्लिम युवक की शादी को रोक दिया और लड़की को बाहर ले आए. इस दौरान युवक के साथ मारपीट भी की गई. आरोप लगाया गया कि मुस्लिम युवक जबरन युवती को बहला-फुसलाकर कोर्ट मैरिज करने जा रहा था. फिलहाल पुलिस प्रेमी युवक को पकड़कर थाने ले गई है.

करीना और जुबैर करने जा रहे थे कोर्ट मैरिज ::

मिली जानकारी के मुताबिक, युवती का नाम करीना है और युवक का नाम जुबैर है. दोनों क्षेत्र के बानपुर गांव के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मगर दोनों के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. 

Back to top button
error: Content is protected !!