
दिनांक 27.02.2025 को जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 15वीं० एवं शष्टम राज्य वित आयोग की प्राप्त राशि के व्यय के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त गया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के साथ सभी पंचायत सचिव गया जिला उपस्थित थे।
समीक्षा के कम में पाया गया कि 15वीं० एवं शष्टम राज्य वित आयोग की प्राप्त राशि का व्यय काफी कम है। जिला पदाधिकारी गया द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को सख्त निदेश दिया गया कि अपने सभी पंचायत समिति / ग्राम पंचायत में प्राप्त 15वीं० एवं शष्टम राज्य वित आयोग की राशि में व्यय में तेजी लाना सुनिश्चित करें।
10 प्रतिशत से कम व्यय करने वाले पंचायत समिति / ग्राम पंचायत के संबंधित पंचायत सचिव पर स्पष्टीकरण करते हुए वेतन स्थगित करने का आदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
क्रियान्वित योजनाओं में गुणवता का ध्यान रखतें हुए ही राशि का भुगतान कराने का निदेश जिला पदाधिकारी, गया द्वारा दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि गुणवता के अनुरूप कार्य नहीं पाये जाने वाले पंचायत सचिव पर कार्रवाई की जाएगी।
10% से कम वाले पंचायत समिति खिजरसराय/ आमस/फतेहपुर/ मोहनपुर/ अतरी/ नीमचक बथानी शामिल हैं।
ग्राम पंचायत अतरी के चकरी, बाराचट्टी के भलुआ, डुमरिया के काचर, नगर के कुजापी, इमामगंज के कुजेसर एवं मोहरा के गेहलौर शामिल हैं।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि योजना के काम होने एवं एम०बी० बुक होने के पश्चात राशि भुगतान में देरी न करे साथ ही जो वास्तव में काम हुए हैं उतना की कार्यो की भुगतान किया जाए। योजना के सचालित कार्य पूरी गुणवत्तापूर्ण रहे, इसके सुनिश्चित करवाया जाए। डीएम ने उल विकास आयुक्त को निर्देश दिया है कि योजनाओं की भौतिक जांच ज़िला स्तरीय पदाधिकारी एवं टेक्निकल पदाधिकारी द्वारा करवाया जाए।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़