
बस्ती में चोरी की बड़ी वारदात, नकदी और जेवरात लेकर चोर फरार
बस्ती। जिल में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही चोरियों के कारण लोगों के मन में चोरों का खौफ का माहौल देखा जा रहा है।
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा गौतम में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और घर के परिजनों को बाहर से कमरे की कुंडी लगाकर बंद कर दिया। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर एक अलमारी व बक्से को तोड़कर उसमें रखे नकदी और जेवरात चोरी कर लिए।
चोरों ने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को भी अपने साथ लेकर चले गए। हालांकि, पुलिस ने मोटरसाइकिल को सड़क के बगल लावारिस हालत में बरामद कर लिया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा गौतम निवासी अंगद सिंह के परिजन बीती रात खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए। इसी बीच रात्रि में अज्ञात चोर घर के पीछे के रास्ते से छत पर चढ़ गए और अंदर आकर कमरों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। परिजन अंदर सोते रहे।
चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़कर घुस गए और एक अलमारी व एक बक्से को तोड़कर उसमें रखे नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को भी अपने साथ लेकर चले गए।