महराजगंज। महराजगंज जनपद के गांधी नगर वार्ड नंबर 6 में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के आज पांचवें दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी निकाल कर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया ।इस पावन अवसर पर नगर के नगर वासियों ने बड़े ही उत्साह और धुमधाम से इस जन्मोत्सव में हिस्सा लिया और नृत्य गान करते हुए श्री कृष्ण जी के लीलाओं को सुना। कथावाचक ब्यास श्री पंडित अच्युतानंद मिश्र जी महराज द्वारा कथा को बड़े रोचक ढंग से सुनाया सभी गांधी नगर वासी बड़े ही ध्यान लगा कर कथा का अमृत रसपान किया महराज ने सुनाया किस प्रकार से कंस के अत्याचार से पृथ्वी पर त्राहि-त्राहि मची हुई थी और किस प्रकार से भगवान ने अवतार लिया।