A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

गोड्डा के पथरगामा में सड़क पर मिलते गड्ढे

चालकों को संभल कर चलाना है वाहन

महुआसोल धर्म कांटा के समीप घर का पानी सड़क पर बहने के कारण सड़क हुई बदहाल

झारखंड , गोड्डा।

सड़क की स्थिति बयां करती तस्वीर

गोड्डा-पथरगामा मुख्य सड़क पर महुआसोल धर्म कांटा के समीप संतोष मंडल के घर का पानी सड़क पर बहने से मुख्य सड़क की स्थिति बदहाल हो गई है। इससे सड़क पर बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। इस रास्ते से बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ भी गुजरती हैं, और सड़क पर पानी जमा होने के कारण गड्ढे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे छोटी-मोटी दुर्घटनाएँ हो रही हैं।

सरकारी नियमों के अनुसार किसी भी व्यक्ति को घर का नाला सड़क पर बहाने की अनुमति नहीं है, लेकिन संतोष मंडल प्रशासन के नियमों की अवहेलना कर मनमानी तरीके से पानी सड़क पर बहा रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा कई बार उन्हें मना भी किया गया, लेकिन वह किसी की भी बात नहीं सुनते।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नल का पानी सड़क पर बहाने से रोका जाए ताकि इस समस्या का समाधान हो सके और सड़क की स्थिति सुधरे।

Back to top button
error: Content is protected !!