
पड़ाव चौराहे पर बनने जा रहा है एक बड़ा गोलचक्कर, लोगों को जाम से जल्द मिलेगी राहत
चन्दौली चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली इलाके के पड़ाव चौराहे पर हर दिन जाम लगता है। इसके समाधान के लिए कई प्लान बने, लेकिन सारे फेल होते रहे। लोगों को आए दिनों जाम के झाम में फंसते हुए देखा जा सकता है। इसको देखते हुए वर्तमान में पड़ाव-दीनदयाल नगर मार्ग व पड़ाव रामनगर मार्ग के चौड़ीकरण के तहत सिक्स लेन व फोरलेन मार्ग का निर्माण लगभग पूरा करने काम जोरों पर है। ताकि इस समस्या से निजात दिलाया जा सके।बताया जा रहा है कि इसी क्रम में स्थानीय चौराहे से दीनदयाल नगर मार्ग पर सिक्स लेन के अतिरिक्त डबल लेन की दो सर्विस लेन का निर्माण मार्ग के दोनों ओर किया गया है। हालांकि इस कारण पड़ाव चौराहे को पूरी तरह से ध्वस्त कर चौराहे पर बने गोल चक्कर व उसके पुलिस पिकेट बूथ को भी तोड़ दिया गया था।इसके कारण छोटे वाहनों व पैदल यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। मार्ग पर बैरिकेडिंग के कारण पड़ाव चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, हालांकि गोल चक्कर बनाना कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट में पहले से ही था, लेकिन मार्ग के चौड़ीकरण होने के बाद इसके न बनने से लोगों को घूमने के लिए एक ओर से दूसरी छोर पर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी