A2Z सभी खबर सभी जिले की

दृढ़ोमर वैश्य जानकी कुंड धर्मशाला ट्रस्ट चित्रकूट के सचिव बने प्रदीप गुप्ता

दृढ़ोमर वैश्य जानकी कुंड धर्मशाला ट्रस्ट चित्रकूट के सचिव बने प्रदीप गुप्ता

*दृढ़ोमर वैश्य जानकी कुंड धर्मशाला ट्रस्ट चित्रकूट के सचिव बने प्रदीप गुप्ता*

 

दृढ़ोमर वैश्य समाज चित्रकूट का शपथ ग्रहण समारोह एबं आम सभा तुलसी पीठ चित्रकूट में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामगोपाल गुप्ता एवं अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता ने की दृढ़ोमर वैश्य जानकी कुंड धर्मशाला ट्रस्ट चित्रकूट के नव निर्वाचित अध्यक्ष अवधेश गुप्ता एडवोकेट महोबा एबं राठ नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता राठ को शपथ दिलाई गई,शपथ ग्रहण समारोह में दृढ़ोमर वैश्य समाज के लगभग पूरे देश से ढाई सौ प्रतिनिधियों ने सहभागिता की एवं सभी ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया आम सभा में धर्मशाला के उत्थान एवं नवीनीकरण के लिए कई इकाइयों के वरिष्ठ स्वजातीय बंधुओ ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये।

शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम संयोजक काशी प्रसाद गुप्ता एवं सह संयोजक कामेश गुप्ता रहे

नव निर्वाचित अध्यक्ष अवधेश गुप्ता एवं सचिव प्रदीप गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि धर्मशाला में प्रत्येक पूर्णमासी के दिन धर्मशाला के बाहर एबं परिक्रमा मार्ग मे भंडारे का आयोजन प्रारंभ किया गया है जो प्रत्येक पूर्णमासी को श्रद्धालुओं के लिए चलता रहेगा उन्होंने बताया कि धर्मशाला के बाहर वर्ष में एक बार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं पूरी गर्मियों में धर्मशाला के बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल की व्यवस्था की जा चुकी है।

धर्मशाला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बताया कि धर्मशाला में इंटीरियर का काम प्रारंभ हो गया है सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता ने शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए सभी समाज के स्वजातीय बंधुयों का आभार व्यक्त किया एवं सभी को आश्वासन दिया कि आप सभी ने जो विश्वास हम सभी नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के सदस्यों पर जताया है हम सभी उस पर खरा उतारने का आपको वचन देते हैं शपथ ग्रहण एवं आम सभा में विभिन्न इकाइयों से राठ महोबा पनवाड़ी उरई मूसानगर कानपुर दिल्ली कटनी जबलपुर छतरपुर लवकुश नगर चंदला आदि इकाइयों से 250 स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!