
वंदेभारतलाइवटीवी न्युज नागपुर -: नागपुर शहर के वर्धा मार्ग पर कल बीती हुई रात एक भयानक सड़क दुर्घटना हो गई। जानकारी अनुसार सोमलवाड़ा चौक के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकरा गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में कार सवार एक युवक की इलाज के समय में मौत हो गई। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार कल रात कार नागपुर से वर्धा ओर जा रही थी इसी दौरान सोमलवाड़ा चौक के पास तेज रफ्तार होने से चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे पोल से टकरा गई। इसी बीच सड़क से जा रहा दुपहिया चालक कार की चपेट में आ गया। इस हादसे में कार सवार चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की मौत हो गई। सोनेगांव पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।