
फोर्टिस अस्पताल मोहाली एवं भाविप द्वारा कल लगाया जायेगा मुफ्त मेडिकल जांच कैंप
– एडवोकेट अरुण गर्ग
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली एवं भारत विकास परिषद -तेरापंथ युवक परिषद कालावाली द्वारा में मुफ्त मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल जांच कैंप कल -दिनांक 16 मार्च (रविवार ) को तेरापंथ भवन मॅ लगाया जाएगा, जिसमें *हृदय रोग विशेषज्ञ* डॉ अरुण कोचर, robotic *knee replacement (हड्डी रोग) विशेषज्ञ* डॉ गगनदीप गुप्ता, *बैरिएटिक एवं मेटाबोलिक (मोटापा) सर्जरी विशेषज्ञ* डॉ वितिश सिंगला, *ब्रेस्ट एवं एंडोक्राइन विशेषज्ञ* डॉ दीप्ति सिंह अपनी सेवाएं देंगे ,
इस कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन एडवोकेट अरुण गर्ग ने परिषद बताया कि यह कैंप रविवार -16 मार्च 2025 को सुबह दस बजे , *तेरापंथ जैन भवन* शिववाड़ी के नजदीक, नगरपालिका कालावाली के पीछे लगाया जाएगा जिसमें उपलब्ध मुफ्त सुविधाएं *हड्डियों में कैल्शियम की जांच वाला टेस्ट, ईसीजी, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर भारत विकास परिषद् के प्रवक्ता पूर्ण नागर ने प्रैस विज्ञाप्ति मे बताया कि इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि कमलेश गर्ग हांसी (प्रांतीय अध्यक्ष Bvp)* शामिल होंगे , तिलक होली व मिलन समारोह में मोहन लाल बांसल, दिनेश गर्ग जैन, हरीश सिंगला ,हीरा सिंह अरनेजा ,अजय गर्ग ,चरणजीत चन्नी, रवि सागर, मंगत गर्ग, ललित मोहन गर्ग (लवली), सतीश राजपाल, तुषार गर्ग, विजय बंसल, कैम्प प्रमुख अरुण गर्ग, कैम्प प्रमुख दिग्गज बंसल,ते.यु.प` विक्की जिंदल पुरुषोत्तम सिंगला, डॉ नवीन मोंगा सहित बड़ी संख्या में भाविप व तेयुप सदस्यों ने भाग लिया