
रक्तदान: मानवता की सेवा, रामायण पाठ: आध्यात्मिक ऊर्जा का संगम
पिपलेश्वर महादेव मंदिर, सूचना केंद्र चौराहा पर श्री महावीर हनुमान सेवा संस्था के तत्वावधान में राम नवमी के पावन अवसर पर दो दिवसीय भव्य आयोजन होने जा रहा है। 6 अप्रैल को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जबकि 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव की भव्य शुरुआत होगी, जिसमें अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस पुनीत कार्य की तैयारियों को लेकर 16 मार्च को संस्था की बैठक आयोजित हुई, जिसमें समिति के सभी सदस्य पूरी ऊर्जा के साथ तैयारियों में जुट गए हैं।
रक्तदान: हनुमानजी की निस्वार्थ सेवा का अनुकरण
संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र मूंदड़ा ने कहा कि हनुमानजी परोपकार, निःस्वार्थ सेवा और शक्ति के प्रतीक हैं। वे राम भक्त तो थे ही, साथ ही दूसरों की पीड़ा हरने वाले भी थे। आज के समय में रक्तदान सबसे बड़ा परोपकार है, जो जीवन बचाने का सबसे सरल और महान कार्य है। इसी उद्देश्य से 6 अप्रैल को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहेगी और रक्तदाताओं की देखभाल की जाएगी।
संस्था के सचिव परमेश्वर शर्मा ने कहा कि “हनुमानजी ने अपना पूरा जीवन दूसरों के कल्याण में समर्पित कर दिया, और हम भी रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाकर उनके आदर्शों को आगे बढ़ा सकते हैं।” उन्होंने समाज के सभी लोगों से रक्तदान महादान में शामिल होकर इस नेक कार्य में योगदान देने की अपील की।
हनुमान जन्मोत्सव: भक्ति, शक्ति और आस्था का पर्व
हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 12 अप्रैल को प्रातः 7 बजे भव्य पूजन और अर्चना की जाएगी, जिसके बाद अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा। यह 13 अप्रैल को दोपहर महाआरती के साथ संपन्न होगा।
प्रचार-प्रसार मंत्री कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि रामायण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाला मार्गदर्शक ग्रंथ है। इस पाठ के माध्यम से हनुमानजी की निस्वार्थ सेवा, समर्पण और वीरता के गुणों को उजागर किया जाएगा, जिससे समाज में भक्ति और सशक्तिकरण की भावना को बल मिलेगा।
संस्था की अपील: भक्ति और सेवा का अवसर न गंवाएं
कार्यक्रम प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारियों में राजेश सावर, नवीन, राजू, रामप्रह्लाद, योगेश, संदीपन, मुकेश मंगल,नवीन खंडेलवाल,अनिल पटवारी,श्याम सुंदर जैन एवं समिति के सभी सदस्य जुटे हुए हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और समाजसेवियों से इस धार्मिक एवं सेवा कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य अर्जित करने की अपील की।
संस्था समस्त भक्तों, रक्तदाताओं और समाज के हर वर्ग से निवेदन करती है कि इस महायज्ञ का हिस्सा बनें, रक्तदान कर जीवनदान दें और हनुमानजी के चरणों में भक्ति अर्पित करें।