
मंडलेश्वर (खरगोन)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 22 मार्च को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर श्री अखिलेश जोशी द्वारा सब जेल मंडलेश्वर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री जोशी ने बंदियों की बैरकों में जाकर उनके रहने-सहने, खानपान, स्वच्छता, स्वास्थ्य, विधिक सहायता, पाकशाला, पुस्तकालय, मुलाकात कक्ष, एवं काउंसलिंग सेंटर आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर सब जेल मंडलेश्वर में विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।
प्रधान न्यायाधीश ने बंदियों से सीधे संवाद कर उनके वकीलों व अपील से जुड़ी समस्याओं की भी जानकारी ली। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री महेंद्र सिंह मंडलोई द्वारा बंदियों को जमानत से संबंधित अधिकारों की जानकारी दी गई।
निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर श्रीमती प्रीति जैन, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसलर श्री रूपेश शर्मा, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसलर श्रीमती निशा कौशल, एवं सब जेल अधीक्षक श्रीमती वीणा मीणा भी मौजूद रहीं।
निरीक्षण के बाद श्री जोशी ने जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की और सुधार की दिशा में आवश्यक सुझाव भी दिए