कांग्रेस आईटी सेल के जिला महासचिव सुरेश यादव ने बेतुल जिले के बरबटपुर ढोढरामोहर पर निम्न ट्रेनो कि मांग कि बेतुल जिले के सांसद एवं मंत्री डी डी ऊईके जी से कि हे जिसमे बरबटपुर रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस पेंचवहेली पैसेंजर दादाधाम एवं ढोढरा मोहर पर पेंचवहेली एक्सप्रेस के स्टापेज कि मांग कि बेतुल जिले के एक मात्र घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्टापेज होने से चोपना शाहपुर भोरा से लोगों को भोपाल नागपूर बस से जाना पड़ता है जो काफी मेंहगा सावित होता है आने जाने मे काफी परेशानी होती है अगर इन ट्रेनों का स्टापेज बयबट में हो जाऐ तो काफी लोगों को आने जाने सुविधा होगी और पैसे के साथ साथ समय भी बचेगा चुनाव के समय भी मंत्री जी बरबटपुर पर ट्रेनो के स्टापेज का वादा किया था जो अभी तक पुरा नही हुआ जिससे जनता के साथ छलावा हो रहा है इन सभी वादो को कांग्रेस जिला महासचिव सूरेश यादव ने मंत्री डीडी उइके जी को याद दिलाए लंबे समय से जनता ट्रेन कि मांग कर रही है फिर जनता के साथ इतनी उपेछा क्यों है जनता के साथ जो वादे किए वो कब पुरे होगे