
रायबरेली -सम्पूर्ण उत्तर भारत के साथ ही रायबरेली जिले में तेज धूप व हीटवेव के कारण गर्मी व उमस से जनजीवन अत्यंत ही प्रभावित हैं।पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चढ़ने से तपिश में बढ़ोत्तरी हुई है। आगामी दिनों इसके और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। अत्यधिक गर्मी व उमस से जहां लोगों को अत्पयधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं वहीं स्वास्थ्य के प्रति भी लोगों को अत्यंत जागरूक होने की आवश्यकता है। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।