A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

KGK कॉलेज के प्रोफेसर के खिलाफ FIR:पेट्रोल पंप संचालक ने लिखाया मुकदमा, 10महीने पहले पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

तस्वीर प्रोफेसर राजकुमार सोनकर की है।

मुरादाबाद में केजीके पीजी कॉलेज के प्रोफेसरराजकुमार सोनकर और उनके बेटे आदित्य सोनकरसमेत 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्जकी है। पुलिस ये कार्रवाई पेट्टोलपंप संचालक की तहरीरपर डीआईजी के आदेश के बाद की है। मामला करीब 9महीना पहले कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद से जुड़ा

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में पारश्नाथ प्रतिभाअपार्टमेंट में रहने वाले पेट्रोल पंप संचालक आकाश नेइस बारे में डीआईजी से शिकायत की थी। आकाश नेअपनी शिकायत में कहा था कि, वो पिछले 10 वर्षों सेपार्श्ननाथ प्रतिभा अपार्टमेंट में रहते चले आ रहे हैं।

कार को पार्क करने को लेकर हुआ विवादआकाश का कहना था कि उनके पास तीन कारें हैं।इन कारों को पार्क करने को लेकर सोसाइटी के सचिवराजकुमार सोनकर अक्सर झगड़ा करते रहते हैं।आकाश का आरोप है कि 28 जून 2024 को वो अपनीःआकाश का आरोप है कि 28 जून 2024 को वो अपनीकार लेकर 11:15 बजे सोसाइटी में घु्से तो राजकुमारसोनकर, उनके बेटे आदित्य सोनकर, सुरक्षा गार्डत्यागी, कपिल और दीपेंद् ने उन्हें रोक लिया।

कुशल

आकाश का आरोप है कि आरोपियों ने उनके और उनकेपिता के साथ गाली गलौज की और गाडी सोसाइटीसे बाहर निकालने के लिए कहने लगे। विरोध करनेपर राजकुमार सोनकर ने सुरक्षा गार्ड को इशारा करकेजान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिसमें वोबाल-बाल बचे।

पेट्टोल पंप संचालक का आरोप है कि हमलावरों ने उनकेहाथ में पहना सोने का कड़ा और 9 हजार रुपए भी लूटलिए। बमुश्किल बचकर उन्होंने जान बचाई। पेट्रोल पंपसंचालक का कहना है कि उन्होंने थाने जाकर घटना कीशिकायत की, लेकिन पुलिस ने उनके और उनके पिताके खिलाफ ही झूठी रिपोर्ट दर्ज कर ली।

इस मामले में आकाश ने डीआईजी रेंज से शिकायत कीथी। जिसक बाद यह मामला दर्ज किया गया है। बतादें कि इस मामले में घटना के बाद पुलिस ने राजकुमारसोनकर की तहरीर पर आकाश और उनके पिता केखिलाफ मामला दर्ज किया था।प्रोफेसर राजकुमार सोनकर का आरोप था कि पेट्रोलपंपसंचालक ने उनके और उनके परिवार के ऊपर जान से

मारने की नीयत से गोली चलाई थीं।

Back to top button
error: Content is protected !!