
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी।मिलावट से मुक्ति अभियान एवं अन्य माफियाओं पर सागर जिले में कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी ट्रेडर्स की संचालक प्रताप आहूजा पर पुलिस कार्रवाई की गई है।कलेक्टर के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है,। सिटी मजिस्ट्रेस्ट श्रीमती जूही गर्ग के निर्देशन में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग व पुलिस द्वारा मकरोनिया स्थित फार्म महालक्ष्मी ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया गया था तब श्री प्रताप आहूजा के द्वारा मिर्ची, धनिया में मिलाये जाने हेतु बड़ी मात्र मे अपद्रव्य रखा पाया गया था, इसी तत्समय खाद्य विभाग द्वारा नमूने लिए जाकर विश्लेषण हेतु भेजे गए थे जो बाद जाँच अमानक पाए जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय द्वारा सम्बंधित के विरुद्ध मकरोनिया थाना मे एफ आई आर दर्ज करवाई गयी जिसमें मकरोनिया पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 के तहत धारा 272, 274, 275 एवं खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत धारा 26, 27(2) एवं धारा 59 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मिलावट को जड़ से खत्म करने के निर्देश पर कलेक्टर द्वारा जिले में लगातार मिलावट खोरों, भू-माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। इसी परिपेक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अब तक की बड़ी कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला फैक्ट्री को सील किया गया था।रजाखेड़ी मकरोनिया की दुर्गा नगर में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राजस्व विभाग की तहसीलदार एवं पुलिस विभाग की टीम ने छापा मारा कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला फैक्ट्री को शील किया गया था। कलेक्टर को सूचना प्राप्त हुई थी कि रजाखेड़ी मकरोनिया के दुर्गा नगर में एक मकान में मसाला फैक्ट्री के नाम पर मिलावट की जा रही थी। कलेक्टर के द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए और कार्रवाई की गई थी। सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने बताया कि जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय, तहसीलदार सुश्री ऋतु राय, मकरोनिया थाना प्रभारी मौजूद थे। उक्त परिसर का गेट बंद होने पर पुलिस द्वारा खुलवाया गया परिसर में तीन कमरे दो कोल्ड स्टोरेज यूनिट, बड़ा सा खुली जगह चद्दर की छत से युक्त जिसमें तीन बड़ी मशीन मूंगफली दाना, धनिया ग्रेडिंग एवं मिर्च पिसाई लगी हुई पाई गई थी। मौके पर एक कमरे में पिसे हुए अपद्रव्य से भारी लगभग 30 बोरी अन्य कमरे में धनिया एवं भूसा अन्य प्रकार की सूखी, डंठल, गुठली, कई बोरियों में अलग-अलग रखी हुई पाई गई। उपस्थित व्यक्ति ने स्वयं को प्रभारी बताते हुए अपना नाम आदर्श आहूजा एवं मलिक का नाम प्रताप राय आहूजा बताया गया था।
कुछ समय पश्चात उक्त परिसर में मालिक प्रताप राय आहूजा उपस्थित हुए पूछने पर निवास 5 सिविल लाइन सागर बताया। पिसाई यूनिट में हेतु अपद्रव्य रख पाए गए। शंका के आधार पर अपद्रव धनिया, मिर्ची डंठल का पाउडर अन्य अपद्रव्य मूंगफली छिलका का पाउडर अन्य यूनिट के उत्पाद मिर्ची पाउडर एवं कसूरी मेथी एवं सुखी मिर्च आदि के नमूने जांच हेतु लेने की लिखित सूचना फॉर्म की सूचना देते हुए क्रय बताया गया। मूल्य भुगतान कर रसीद प्राप्त की। मौके पर लेवल लगाकर तैयार किए गए युक्त खाद्य पदार्थों को पृथक पृथक पॉलिथीन में भरकर एयर टाइट बंद कर प्रत्येक पर लेवल चस्पा कर प्रत्येक को मोटे वाउन पेपर से लपेटकर किनारे चस्पा कर पैकेट बनाए। अपद्रव धनिया, मिर्ची डंठल का पाउडर, चिली पाउडर, कसूरी मेथी अपद्रव मूंगफली के छिलके का पाउडर एवं सुखी मिर्ची पर क्रमशः अभिहित अधिकारी सागर द्वारा प्रदत्त पेपर स्लिप को नियम अनुसार चस्पा कर विक्रेता एवं गवाहों के हस्ताक्षर इस प्रकार करवाएं कि आधे पेपर स्लिप पर आधे वाउन पेपर पर आए।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.