
यूपी/बस्ती-सीडब्ल्यूसी के समक्ष उपस्थित मृतक आदर्श उपाध्याय के परिजनों ने बयान दर्ज कराने हेतु मांगा समय
दुबौलिया थाना में 24-25 मार्च की रात 24 घंटे बिना एफआईआर उभाई गांव निवासी नाबालिग आदर्श उपाध्याय पुत्र ओमप्रकाश उपाध्याय को बैठाये जाने के उपरान्त अगले दिन 25 मार्च को दोपहर बाद परिजनों को सौंपने के उपरान्त रात्रि में इलाज के दौरान हुए मौत प्रकरण में समाजसेवी/भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के साथ परिजनों द्वारा 26/03/2025 को दिए गए प्रार्थना पत्र के क्रम में मजिस्ट्रेट जांच के साथ साथ सीडब्ल्यूसी भी जांच शुरू कर थान्हे के आरोपित सिपाहियों सहित अन्य का बयान ले चुकी है किन्तु अभी तक परिजनों का बयान नहीं दर्ज हो सका है सीडब्ल्यूसी के सूचना पर आज मृत आदर्श उपाध्याय के माता पिता व चाचा भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के साथ सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश तो हुए किन्तु किसी ने अपना बयान दर्ज नहीं कराया परिजनों का कहना है कि वो अभी बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं है परिजनों के अनुसार एक अन्य जांच में भी अपर जिलाधिकारी के यहां भी प्रार्थना पत्र देकर उन्होंने अभी अपना बयान दर्ज कराने हेतु दो दिन का समय मांगा है इतना ही नहीं अभी तक एफआईआर हेतु भी परिजनों ने प्रार्थना पत्र पुलिस अधिकारियों को नहीं सौंपा है परिजनों द्वारा दो दिन का मांगे गये समय को स्वीकार करते हुए चेयरपर्सन प्रेरक मिश्र ने 17 अप्रैल को बयान दर्ज कराने हेतु उपस्थित होने का निर्देश दिया श्री मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों के लिखित बयान के अभाव में जांच रिपोर्ट लम्बित है परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही निष्कर्ष सम्भव है। भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कहा कि यदि परिजनों ने साथ दिया तो हम कानूनी लड़ाई लड़कर न्याय अवश्य दिलायेंगे चाहे हाईकोर्ट का ही दरवाजा क्यों न खटखटाना पड़े।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.