उत्तर प्रदेशबस्ती

डीआईजी0 बस्ती द्वारा पुलिस लाइन संतकबीरनगर के प्रशासनिक भवन मे सभागार कक्ष व पुलिस मेस के जीर्णोद्धार का फीता काटकर किया गया लोकार्पण

संत कबीर नगर (यूपी)

आज दिनांक 15.04.2025 को डीआईजी0 बस्ती Dineshkumar IPS द्वारा पुलिस लाइन संतकबीरनगर के प्रशासनिक भवन मे सभागार कक्ष व पुलिस मेस के जीर्णोद्धार का फीता काटकर किया गया लोकार्पण।

भव्यता/कार्यो को देखकर पुलिस अधीक्षक को दी शाबाशी ।

   आज दिनांक 15.04.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती श्री दिनेश कुमार पी. द्वारा पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन्स के प्रशासनिक भवन मे भव्य व मॉडर्न सभागार कक्ष व मेस के जीर्णोद्धार का फीता काटकर लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर किए गए सर्वोत्तम आधुनिक सुविधाओं से युक्त सभागार कक्ष व पुलिसकर्मियों की सुविधा व सेहत को उत्तम रखने के दृष्टिगत पुलिस मेस के सौंदर्यीकरण व उपलब्ध सेवाओं का विस्तार करते हुए कम समय में आटा गूथने की ऑटोमैटिक मशीन लगाई गई है जिससे पुलिसकर्मियों को समय पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही बैठकर आरामदायक तरीके से भोजन करने हेतु लगाई गयी मेज व कुर्सियों की भव्यता पर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर व उनकी टीम द्वारा किए गए कार्यों पर बधाई देते हुए सराहना की गई ।डीआईजी0बस्ती द्वारा कहा गया कि हम सभी को व्यक्तिगत रूप से अपने कर्तव्यों, जिम्मेदारियों का उत्साहपूर्वक निर्वहन करते हुए अपने स्तर से बेहतर करने का प्रयास करना है । उन्होंने इस अवसर पर जनपद में घटित विभिन्न अपराधों के कम समय में सफल अनावरण हेतु संतकबीरनगर पुलिस को बधाई दी गई । 

            इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजीत चौहान, क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री प्रियम राजशेखर पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री सर्वदवन सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री रजनीकान्त ओझा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गेश पाण्डेय व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!