
यूपी के बहराइच में मंगलवार की दोपहर डबल डेकर बस-टेंपो में भीषण टक्कर में एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। सात लोग घायल हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। शादी के बाद होने वाले दावते वलीमा में शामिल होने सभी जा रहे थे।
कटेल चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसा, बस-ऑटो की सीधी टक्कर में 6 की मौत, कई की हालत गंभीर
बहराइच | 15 अप्रैल 2025 |
जिला बहराइच में मंगलवार दोपहर एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। खुटेहना के पास बहराइच-गोंडा राजमार्ग पर स्थित कटेल चौराहे पर तेज़ रफ़्तार बस और ऑटो की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में अब तक 6 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि कई घायल जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। घटना दोपहर 12:30 बजे की बताई जा रही है। मौके पर चीख-पुकार मच गई। ऑटो सवार सभी लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम – चौथीयार – में शामिल होने जा रहे थे।
कैसे हुआ हादसा?
थाना हुजूरपुर के ग्राम हिरईपुर से ग्राम कोलुहा निवासी याकूब के यहां ऑटो से पूरा परिवार चौथीयार में जा रहा था। इसी दौरान बहराइच की तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस (UP 65 JT 1757) ने ऑटो (UP 40 T 5965) को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही कई लोग घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास हुआ। बताया गया कि मृतक और घायल हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले हैं। वह ऑटो बुक करके पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के घर वलीमा में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान अजीम (12), फहद (05), मरियम (65), अमजद (45) और मुन्नी (45) के रूप में हुई है।
गोंडा-बहराइच मार्ग पर लगा लंबा जाम
हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा। शवों को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।
घटना में ऑटो चालक अहमद निवासी हिरईपुर, सहित लगभग छह लोगों की मौत की पुष्टि स्थानीय सूत्रों ने की है।
वहीं गुलशन (उम्र 10 वर्ष), फूलजहां (उम्र 40 वर्ष), और असद (उम्र 4 वर्ष) को गंभीर अवस्था में स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन मौके पर पहुँचा
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे, चौकी प्रभारी राकेश पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी और एसडीएम पयागपुर घटनास्थल पर पहुँचे। सभी घायलों को तत्कालत एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज बहराइच भेजा गया है।
नोट: यह रिपोर्ट प्रारंभिक सूचनाओं पर आधारित है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.