A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशकानपुरझांसीमथुरामुरैनामैनपुरीराम मंदिर अयोध्यासीतापुरहनुमानगढ़हरिद्वार

आगरा में मंडलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

  1. ्आगरा में ब्रेकिंग न्यूज ्

मण्डलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

आगरा.15.04.2025.आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गयी।

समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त महोदय द्वारा विकास कार्यों में रैंकिंग अच्छी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा प्राथमिक विद्यालयों के इंस्पेक्शन नहीं होने के कारण जनपद आगरा में स्कूल निरीक्षण में ई श्रेणी आने पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी आगरा को निर्देश दिए की इस पर सतत निगरानी करते हुए ए प्लस श्रेणी में लाया जाए। मध्यान भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में जनपद मथुरा को ई श्रेणी मिलने पर श्रेणी सुधार के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आवास योजना में सभी जनपदों की स्थिति के कारण मंडल की भी रैंकिंग खराब हुई है, जिस पर मांडलिक महोदय द्वारा सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की मुख्यमंत्री आवास योजना में चिन्हित लाभार्थियों को आवास आवंटित करते हुए उनका निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। उक्त के अतिरिक्त मंडलायुक्त महोदय द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद फिरोजाबाद को डी श्रेणी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ए श्रेणी में लाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। फैमिली आईडी की समीक्षा में मंडल के सभी जनपद डी और सी श्रेणी प्राप्त होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी विशेष कार्य योजना बना कर अमल में लाए तथा श्रेणी सुधार सुनिश्चित करे। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद फिरोजाबाद को सी श्रेणी तथा अन्य जनपदों को बी श्रेणी मिलने पर सुधार ले जाने हेतु निर्देश दिए कि जिलाधिकारी अपने स्तर से समीक्षा कर श्रेणी में सुधार लाएं।

पर्यटन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि पर्यटन विभाग के अधीन संचालित योजनाओं में कार्य प्रगति पर है तथा यथाशीघ्र परियोजनाएं पूर्ण कर ली जाएगी।

पीएम पोषण योजना में मंडल व जनपद की श्रेणी संतोषजनक न पाए जाने पर मंडलायुक्त महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और निर्देश दिए गए कि इस योजना में आच्छादित सभी विद्यालयों में पोषण वाटिका संचालित की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में जनपद फिरोजाबाद को ई श्रेणी, ग्रामीण अंचल में स्टेडियम तथा ओपन जिम स्थापना में जनपद मथुरा को ई श्रेणी प्राप्त होने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए श्रेणी में सुधार लाएं जाने के निर्देश दिए। अनुसूचित जाति जनजाति छात्रवृत्ति योजना में मंडल के सभी जनपद ए प्लस श्रेणी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना योजना में जनपद मैनपुरी को छोड़कर शेष जनपद ए प्लस, जिला अल्पकालीन सहकारी ऋण योजना में जनपद फिरोजाबाद को छोड़कर शेष सभी जनपदों को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुई। जिस पर मंडलायुक्त महोदय ने जनपद मैनपुरी और फिरोजाबाद को श्रेणी में सुधार लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुए श्रेणी में सुधार लाएं जाने के निर्देश दिए।

खराब ट्रांसफार्मर के निस्तारण, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण व शहरी, विद्युत बिल में सुधार हेतु प्राप्त आवेदन के निस्तारण, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना फसल अवशेष प्रबंधन कृषि विभाग के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित करने पर, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि में ए प्लस श्रेणी प्राप्त होने पर मंडलायुक्त महोदय द्वारा सभी जनपद के जिलाधिकारी को बधाई दी गई।

मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त महोदय ने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन वृहद गौसंरक्षण केन्द्रों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। जिन गौशालाओं का विस्तार हो सकता है, विस्तारीकरण तथा क्षमता वृद्धि हेतु प्रयास करें मंडलायुक्त ने लिंक गोचर भूमि में भी वृद्धि करने पर जोर दिया तथा निर्देशित किया कि गर्मी का मौसम आरम्भ हो गया है गौवंश हेतु शुद्ध पेयजल, छाया तथा पर्याप्त मात्रा में हरे चारे की बुआई की जाए, बैठक में बताया गया कि जनपद आगरा में 05, मथुरा व फिरोजाबाद में 01-01 गौ संरक्षण केंद्र निर्माणाधीन हैं तथा यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी द्वारा आगरा व मथुरा में 01-01 गौसंरक्षण केंद्र हेतु धनराशि जारी कर दी गई है, मंडलायुक्त ने अस्थाई गौ आश्रय स्थल की स्थापना किए जाने तथा किसानों को छुट्टा पशुओं से कोई परेशानी न हो सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा की गई जन सेवा केन्द्र को और अधिक प्रभावी बनाने तथा आय बढ़ाने के निर्देश दिए। जीरो पाॅवर्टी को लेकर निर्देश दिए कि चिन्हित सभी लक्षित परिवारों के राशन कार्ड बनाए जाएं। पात्र लोगों को पेंशन, राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड और आवास योजना जैसी सरकार की सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। पीएम सूर्य घर योजना एवं रूफ टाॅप सोलर एनर्जी को लेकर मंडलायुक्त ने धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की, निर्देश दिए कि चारों जिलों में सभी बड़े सरकारी कार्यालयों, संबद्ध काॅलेजों में भी मानकों के अनुसार सोलर एनर्जी प्लांट स्थापित किए जाएं एवं पीएम सूर्यघर में इंस्टॉलेशन एवं आवेदन कराए जाने पर फोकस किया जाए।

बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में चारों जिलों में अवशेष पैरामीटर्स पर काम करें, तथा समय समय पर निरीक्षण कराएं, बैठक में बताया गया कि जनपद आगरा में विद्युत विहीन विद्यालय 07, मथुरा में 05, फिरोजाबाद में 02, मैनपुरी में 03 है, संबंधित सीडीओ ने बताया कि सभी हेतु धनराशि जारी कर दी गई है जल्द ही सभी विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित हो जाएंगे,ऑपरेशन कायाकल्प में सभी 19 पैरामीटर्स विशेषकर विद्युत संयोजन और बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण कर सभी विद्यालयों को संतृप्त किया जाए। मंडल में जनपद मथुरा में 735,आगरा में 527, फिरोजाबाद में 185, मैनपुरी में 40 विद्यालय फर्नीचर विहीन है,फर्नीचर उपलब्धता में खराब स्थिति पर मंडलायुक्त ने असंतोष व्यक्त किया। सभी सीडीओ व एडी बेसिक द्वारा बताया गया कि शासन से धनराशि की मांग की गई है जल्द राशि उपलब्ध हों जाएगी, मंडलायुक्त ने हर हाल में विद्यालयों को पूर्ण संतृप्त बनाए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना में 48 घंटे अंदर लाभार्थी महिला को योजना का लाभ दिलाये जाने की समीक्षा की गयी। मथुरा जिले की प्रगति में सुधार लाने तथा भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा, सबसे खराब स्थिति जनपद आगरा में रही कारण पूछे जाने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में हुए अधिकांश प्रकरणों में समय से कार्यवाही न करने से प्रकरण लंबित होना बताया गया मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ बैठक कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए तथा नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि किसी किसी को 30-40 बार भुगतान हो गया और वास्तविक पात्र को समय से भुगतान न होने से आमजन में सरकार, प्रशासन के प्रति निराशा आती है। बैठक में आयुष्मान भारत योजना में सीनियर सिटीजन और ऐसे राशन कार्ड धारक जिनके 6 या 6 से अधिक सदस्य हैं, के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं आगरा उपचारित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाए जाने की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए।

कृषि विभाग के अन्तर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री में तेजी लाने को निर्देशित किया, मंडलायुक्त महोदय ने बैठक में पीएम एवं सीएम योजना आवास ग्रामीण की समीक्षा की तथा पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने, बीसी सखी में बैंक क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने, दिव्यांग पेंशन का कोई भी प्रकरण लंबित न रखने खाद्य विभाग में उचित दर की जो दुकाने निलम्बित हैं, उनका निस्तारण कर उन्हें बहाल किया जाए तथा जिन जिलों में माॅडल दुकान बन चुकी है, पुरानी दुकानों को वहां शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!