
बंगरा झांसी। विकास खण्ड बंगरा क्षेत्र के ग्राम दरवटयाऊ में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती शोभायात्रा अम्बेडकर स्थल से शुरू हुई जो डीजे और रथ के साथ बाबा साहब के चित्र के साथ शोभायात्रा दरवटयाऊ और लठेसरा में निकाली गई जिसमे बाबा साहब को मानने वाले युवाओं एवं बुजुर्गो के द्वारा पंचशील का झण्डा लहराते हुए डीजे पर भीमराव बाबा साहब के गानों के साथ भव्य शोभायात्रा में महिलाओं ने भी अपनी हिस्सेदारी ली और शोभायात्रा के साथ गांव में भ्रमण किया इसके बाद शोभायात्रा का समापन भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ती पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा का समापन किया इसके बाद आए हुए अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे और बाबा साहब की विचारधारा को बताया इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक कमेटी ग्राम प्रधान एवं पूर्व प्रधान समाजसेवी और तमाम ग्रामीण लोग एवं पुलिस बल मुख्य अतिथि आर० के० अहिरवार,इ०राकेश अहिरवार,महीरवान सिंह यादव प्रधान राजेंद्र कुमार पूर्व प्रधान नरेंद्र कुशवाहा जय माता दी स्टूडियो ज्ञाप्रसाद अहिरवार जगतराज बैकुंठ यादव,लालता प्रसाद बीरेंद्र भादोरिया मुन्नि खा नीलेश यादव,अजय गौतम,अनुज कुमार,यादव,कल्याण अहिरवार आनंदी लाल आदि लोग मौजूद रहे।