
झुंझुनूं. ग्राम ढाणी श्योराणी के ग्रामीणों ने प्रस्तावित नई ग्राम पंचायत भोबिया को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाए जाने के विरोध में जिला कलेक्टर से मिलकर विरोध जताया व आपत्ति दर्ज करवाई। ग्राम ढाणी श्योराणी के ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव आबादी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं में नवगठित ग्राम पंचायत भोबिया से बड़ा है, तहसील मुख्यालय व पंचायत समिति मुख्यालय से भी ग्राम ढाणी श्योराणी की दूरी बहुत कम है, किन्तु राजनीतिक दुर्भावना के कारण ग्राम ढाणी श्योराणी को ग्राम पंचायत मुख्यालय नहीं बनाया गया। इसके अलावा प्रस्तावित ग्राम पंचायत के किसी भी गांव से ढाणी श्योराणी की सीमा नहीं लगती है। ग्रामीणों में पूर्णमल मेघवाल, ईश्वर श्योराण, सूबेदार शेरसिंह शेखावत, जाफर खान, महेंद्र सिंह शेखावत, सूबेदार शोकिन अली, मदन सिंह शेखावत, सत्यप्रकाश श्योराण, सुरेन्द्र चाहर, सुरेश किराड़, उदमीराम श्योराण, सुशील शर्मा, बुटिराम महला, मुबारिक खान, सुरज कटेवा इत्यादि के साथ काफी संख्या में युवा एवं मातृ शक्ति शामिल रही।