
✍️ अजीत मिश्रा ✍️
बस्ती में मुठभेड़ दो चोर गिरफ्तार:पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, चोरी का माल बरामद
बस्ती पुलिस ने जनपद में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वाल्टरगंज पुलिस को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक अजय चौहान मिला। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की। पुलिस SOG ने चोरी छिनौती करने वाले बदमाश से हुई मुठभेड़।माल बरामदगी के दौरान आरोपी ने पुलिस पार्टी पर असलहे से झोंका फायर।गिरफ्तार आरोपी चोरी छिनैती के आधा दर्जन घटना में बताया जा रहा शामिल।आरोपी की निशानदेही पर एक दर्जन मोबाइल नगदी और जेवर हुआ बरामद।मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी अजय चौहान के पैर में लगी है पुलिस की गोली।
वाल्टरगंज सोनहा के बीच पुलिया से छिपाया गया माल भी किया बरामद। गौर बाजार में चोरी का माल खरीदने वाला एक स्वर्ण व्यापारी भी हुआ गिरफ्तार। वाल्टरगंज SO उमाशंकर तिवारी और उनकी टीम SOG टीम मुठभेड़ में शामिल।सूत्रों की माने चोरी के माल खरीद कर आरोपी ने बनाए करोड़ों की संपत्ति।जिले में कई संदिग्ध ज्वैलरी व्यापारियों की पुलिस टीम कर रही तलाश।बस्ती जिले के CO सिटी सतेंद्र भूषण तिवारी ने किया पूरी घटना का खुलासा।माल बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम अजय को नहर पुलिया के पास ले गई, तब उसने झाड़ियों में छिपाए अवैध हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक सिपाही बाल-बाल बच गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अजय के दाहिने पैर में लगी।घायल अजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एक दर्जन मोबाइल, बड़ी मात्रा में आभूषण और एक बाइक बरामद हुई है।सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि अजय झपटा मारकर चोरी करने में संलिप्त था। पुलिस जब उसे रोकने लगी तो वह भागने की फिराक में था। दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
SO वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी और SOG टीम प्रभारी चंद्रकांत पाण्डेय की संयुक्त टीम के बदमाशों से हुई मुठभेड़।
मुठभेड़ मे बदमाश अजय चौहान को लगी गोली।बदमाश अजय चौहान के पैर गोली लगने से हुआ घायल।घायल हालत मे जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती।बदमाश अजय चौहान के ऊपर था 50 हज़ार का इनाम।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश के एक साथी शिव प्रसाद को किया गिरफ्तार। पुलिस ने अभियुक्त के पास से कब्जे से तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस, 39,000 रूपये नगद किया बरामद।पुलिस ने अभियुक्त के पास से 13 मोबाइल, ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल किया बरामद। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना वाल्टरगंज मे धारा 109(1), 317(2),317(5), BNS व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा किया दर्ज। अभियुक्त अजय चौहान के खिलाफ पहले से दर्ज था 8 मुकदमा।
बस्ती जिले के बेलहरा के पास हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान SI कृष्ण कुमार सिंह, SI गोपाल यादव, हेड कांस्टेबल उमेश यादव,कांस्टेबल हरिशंकर यादव, अनिरुद्ध कुमार रहे शामिल। मुठभेड़ मे SOG टीम के रमेश यादव, इरसाद खान, रमेश यादव, शिवम यादव, चन्दन कुमार रहे शामिल।