A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

*नई दिल्ली: आधार कार्ड बना हुआ है तो जरूर जान ले सरकार का ये नया प्लान*

*नई दिल्ली: आधार कार्ड बना हुआ है तो जरूर जान ले सरकार का ये नया प्लान*

           प्रेस विज्ञप्ति 
           नई दिल्ली 

नई दिल्ली: आधार कार्ड बना हुआ है तो जरूर जान ले सरकार का ये नया प्लान
13 अप्रैल रविवार 2025-26

नई दिल्ली: अगर आधार कार्ड बना हुआ है तो एसएमएस सरकार द्वारा जारी है नए मोबाइल ऐप के बारे में आपको कंपलीट इनफॉरमेशन होनी चाहिए हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से आधार फेस रोड करके एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया नया आधार मोबाइल एप क्या है इसे क्यों लॉन्च किया गया केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से अभी एक दिन पहले यह ट्वीट किया गया न्यू फेस आईडी ऑथेंटिकेशन नो यू नो नीड फिजिकल कार्ड नो आधार फोटो कॉपी करी तू टुगेदर फॉर एनी वेरीफिकेशनमें रखने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि नए आधार एप पर कर कोड के जरिए आप अपनी डिटेल्स शेयर कर पाएंगे इतना ही नहीं आप अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन को कंट्रोल भी कर सकेंगे मतलब कहां आपको क्या-क्या जानकारी देनी है आपके कंट्रोल में होगा जैसे कहां आपको नाम आपका पता डेट ऑफ बर्थ जो इनफॉरमेशन आप चाहोगे वही शेयर होगी है ना इसके अलावा देखेंगे इस नए आधार ऐप में और क्या नया क्या होगा इसके क्या-क्या बेनिफिट फायदे होंगे

        *आधार मोबाइल एप:*

अगर आप इस नए आधार एप का इस्तेमाल करना चाहते तो इसके लिए आपको क्या करना होगा जो सरकार का पुराना एम आधार मोबाइल एप था उसकी तुलना में यह नया आधार फेस आरडीएफ कितना अलग है दोनों में क्या-क्या डिफरेंस मतलब अंतर भी जाने की अपन और एक सवाल की क्या नया ऐप लॉन्च होने के बाद सरकार पूर्ण एम आधारित बंद कर देगी क्या हर भारतीय नागरिक के फोन में यह आधार एप होना अनिवार्य है तो लिए आपके मन में इस नए आधार मोबाइल ऐप से जुड़े सारे सवालों के जवाब फटाफट से जान लेते हैं चलिए सबसे पहले सवाल से शुरू करते हैं कि आखिर नया आधार ऐप है क्या और इसे क्यों लॉन्च किया तो अभी आप गूगल प्ले स्टोर पर इस आधार फेस आईडी के नाम से सर्च करके देख सकते हैं ठीक हैलोग अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को डिजिटल स्टोर कर पाएंगे रहते हैं वैसे स्पेशली आधार कार्ड को लेकर यह सरकार की तरफ से मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया केंद्र सरकार वेरिफिकेशन को आसान बनाया जाएगा आधार वेरिफिकेशन और तेज भी होगा

     *आधार ऐप में नया क्या होगा:*

अब देखिए आधार ऐप में नया क्या होगा और इसके क्या-क्या बेनिफिट यानी फायदे होंगे तो अब आपका आधार कार्ड वेरिफिकेशन करना यूपीआई पेमेंट करना जितना आसान हो जाएगा सिर्फ कर कोड स्कैन करके जैसे आप गूगल पर फोन पर के जरिए पेमेंट करते हो ना किसी को उतना ही आसान होगा आपका आधार कार्ड आईडी वेरीफिकेशन करना डिजिटल प्रक्रिया की वजह से छुटकारा मिलेगा कहीं होटल में चेकिंग करना और ट्रेवल कर रहे हो कॉलेज सिनेमा हॉल समेत सभी जगह पर जहां जहां भी आईडी मांगी जाती ना कई बार तो आप आईडी इस आधार मोबाइल ऐप के जरिए कर कोड स्कैन करके प्रोवाइड कर पाएंगे।

 Vande Bharat live tv news,Nagpur 
            Editor 
 Indian council of Press,Nagpur 
          Journalist 
Contact no.9422428110/9146095536
HEAD OFFICE Plot no.18/19,Flat 
no.201,Harmony emporise Payal - 
pallavi society new  Manish Nagar 
somalwada nagpur -440015

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!