
नवादा: गोविंदपुर प्रखंड के पांच महादलित टोलों में शुरू हुआ डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान, 22 योजनाओं से संबंधित हुए आवेदन व निष्पादन
नवादा (गोविंदपुर)। सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए गोविंदपुर प्रखंड में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शुरुआत की गई। प्रखंड के पांच महादलित टोलों—बाहरगांव, रतनी, इकतारा, पुरैनी और दानियार—में यह अभियान आयोजित किया गया, जिसमें सरकार की 22 महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए गए और कई का मौके पर ही निष्पादन भी किया गया।
इस अभियान का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) कुमार शैलेंद्र ने किया। उन्होंने स्वयं सभी शिविरों में उपस्थिति दर्ज कर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया।
लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेष रूप से महादलित समुदाय के लोग शामिल हुए और अपने जरूरी दस्तावेजों व जानकारी के साथ विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन जमा किए। इनमें राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सुधार/निर्माण, उज्ज्वला योजना, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और ई-श्रम कार्ड जैसी योजनाएं प्रमुख रहीं।
बाहरगांव में उठी नल-जल योजना की आवाज़
बाहरगांव में ग्रामीणों ने नल-जल योजना के तहत पानी आपूर्ति में आ रही समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा। बीडीओ ने तुरंत जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों को स्थिति की जांच कर जल्द समाधान का निर्देश दिया।
ई-श्रम कार्ड का हुआ वितरण
शिविरों में कई मजदूरों को ई-श्रम कार्ड भी वितरित किए गए, जिससे उन्हें भविष्य में सामाजिक सुरक्षा और विभिन्न सरकारी लाभों का सीधा लाभ मिल सकेगा।
प्रशासन की पहल को मिला जनसहयोग
ग्रामीणों ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार इतने योजनाओं की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई है। इससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने कहा, “समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। हमारा प्रयास है कि सभी महादलित टोलों में इस तरह के शिविर लगातार आयोजित हों, ताकि हर जरूरतमंद तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो सके।”