
गोविंदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर पंचायत अंतर्गत कमालपुर गांव
में शनिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब घर के लोग रोज़ की तरह खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे. इस हादसे में घर के मुखिया दिनेश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनका दाहिना हाथ बुरी तरह जल चुका है.
घटना के संबंध में दिनेश प्रसाद की पत्नी अंजू देवी ने बताया कि सुबह वह रसोई में खाना बना रही थीं तभी अचानक गैस सिलेंडर से आग की लपटें निकलने लगीं. वह किसी तरह अपनी जान बचाकर रसोई से बाहर भागी लेकिन कुछ ही पल बाद सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे पूरा घर जलकर खाक हो गया. इस हादसे में घर में रखे मोबाइल फोन, जरूरी कागजात, अनाज, चारपाई, गद्दा, बिजली की वायरिंग और छप्पर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मिलकर आग पर काबू पाया, जिससे आसपास के अन्य घरों को नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल आग लगने का कारण गैस लीकेज का मामला माना जा रहा है.