
मंत्री कपिल देव अग्रवाल आज तीन दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला का करेंगे शुभारम्भ
लखनऊ,
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
प्रदेश के ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन आज 21 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक लखनऊ के होटल सेंटरम, अंसल, सुशांत गोल्फ सिटी में किया जा रहा है। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से जुड़े विभिन्न स्तरों पर कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण की नवीन अवधारणाओं से अवगत कराया जाएगा ताकि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिक दक्षता प्राप्त कर सकें।
इस कार्यशाला का शुभारंभ आज 21 अप्रैल को प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में तथा प्रमुख सचिव डॉ. हरि ओम की अध्यक्षता में किया जाएगा।
कार्यशाला के प्रथम दिन आज(21 अप्रैल) को उद्घाटन सत्र प्रातः 10 बजे शुरू होगा, जिसमें मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा संबोधन, प्रमुख सचिव डॉ. हरि ओम और मिशन निदेशक अभिषेक सिंह द्वारा योजना की उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। इसके पश्चात तकनीकी सत्रों में परियोजना प्रारंभ, प्रशिक्षण केंद्र संचालन, अभ्यर्थी प्रबंधन (कौशल पंजी एवं कौशल भारत पोर्टल के माध्यम से), हेल्पडेस्क, निरीक्षण, ऑन-जॉब ट्रेनिंग एवं मूल्यांकन विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही वित्तीय मॉड्यूल, PFMS, नियोजन एवं प्लेसमेंट प्रबंधन तथा DDU-GKY 2.0 की रूपरेखा और इंटरएक्टिव सेशन आयोजित होंगे।
द्वितीय दिन (22 अप्रैल) को भी तकनीकी प्रशिक्षण सत्रों की पुनरावृत्ति कर सहभागियों को गहन जानकारी प्रदान की जाएगी। सत्रों में फील्ड स्तर पर सामने आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों पर चर्चा होगी तथा ओपन फीडबैक सेशन में सुझाव लिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त फाइनेंस मॉड्यूल, PFMS की राज्य स्तरीय नोडल टीम, और प्लेसमेंट प्रबंधन विषयों पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
तृतीय दिन (23 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की योजनाओं की रूपरेखा, शॉर्ट टर्म स्किलिंग में NCVT की भूमिका, पोर्टल प्रबंधन, प्रशिक्षण, निरीक्षण एवं मूल्यांकन पर सत्र संचालित होंगे। इसके बाद इंडस्ट्री प्रैक्टिसेस सत्र में टाटा टेक्नोलॉजीज़ और डसॉल्ट सिस्टम्स जैसी अग्रणी कंपनियों के विशेषज्ञ प्रशिक्षणार्थियों को उद्योग जगत की वर्तमान आवश्यकताओं और सहयोग के अवसरों से अवगत कराएंगे। दिन के अंत में फीडबैक सेशन और समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.