A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरे

धनबाद सेवानिवृत्त कोयला खदान मजदूर संघ ने सीएमपीएफ कार्यालय के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन किया

आज दिनांक 21/4/2025 को cmpf कार्यालय धनबाद के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन के माध्यम से कोयला सचिव सह अध्यक्ष कोयला खान न्यास पारिषद cmpf द्वारा आयुक्त cmpf धनबाद द्वारा ज्ञापन सौंपा गया कार्यक्रम कि अध्यक्षता रामा शंकर तिवारी जी ने कि तथा संचालन उमेश चन्द्र मिश्र ने किया सभा को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त कोयला खदान मजदूर संघ धनबाद जोन के महामंत्री बिन्देशवरी प्रसाद ने कहा कि कोयला उधोग मे पेन्शन इस्कीम 1998 से लागू है ।

आज भी हजारो कर्मी को 1000(एक हजार) से कम पेन्शन मिलना है रिभीव कर पेन्शन बढ़ोतरी होनी चाहिए और ट्रस्टी मे सेवानिवृत्त कोयला खदान मजदूर संघ को भी प्रतिनिधित्व मिलनी चाहिए तब सही बात कमेटी मे रखी जा सकती है अभी दे माननीय सदस्य केवल हम मिलाते है और Tada लेकर आनन्दित रहते है

हमारे सदस्य कोई पिरीभेलेज (सुविधा नही लेगा)।

माग पत्र संलग्न है कार्यक्रम मे इन्ताह भी मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ श्री मती रेखा वोस, श्रवण कुमार, रमजान मिया, हरीपद रवानी ,चिमन ओ पी विश्वकर्मा, असोक सिन्हा, अरूण कुमार रामअवतार गोप ,भूपेंद्र सिह,श्री कान्त पांडे, प्रकास कुमार एस एन पांडे इत्यादी एक प्रतिनिधिमंडल जाकर आयुक्त को ज्ञापन सोपा।

मांग-पत्र

  1. राशि 727.67/- करोड़ रूपये को डी०एफ०एल० के माध्यम से गवन किए गए राशि का सी०बी० आई० से जाँच करवा कर दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही किया जाय।

  2. पेन्सन की गणना में एस०डी०ए० को जोरा जाए। यह गणना वर्ष 2017 से बंद कर दिया गया है।

  3. सभी सेवा निवृत कर्मचारियों का रिवाइज पी०पी०ओ० कार्य यथाशीघ्र सम्पन्न कर दिया जाय। अभी बहुत से लोगो का रिवाइज पी०पी०ओ० बनना बाकी है।

  4. पेन्सन को न्यूनतम राशि 5000/- रूपया किया जाय।

  5. एनसीडब्ल्यूए- शी के अवधि का पेन्सन रिविजन अभीतक नहीं हुआ है। इसे अविलंब किया जाय।

  6. पूर्व घाषित पेन्सन राशि जो 1000 /- रूपया की घोषणा हुई थी, उसे तत्काल लागु कर दिया जाय। ऐसे बहुत कर्मचारि हैं जिन्हे इसका लाभ अभीतक नहीं मिल सका है।

  7. सेवा निवृत के दिन ही कर्मचारियों को पी०एफ० की राशि उसके खाते में भेजा जाय, पेन्सन आदेश की प्रति दिया जाय, साथ ही कर्मचारियों को पी०एफ० राशि का गणना चार्ट भी दिया जाय।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!