
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली में समस्त स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं ने पौधों में मिट्टी डालकर व औषधिय गार्डन पौधों में पानी की व्यस्था कर पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ो को बचाने का अभियान प्रारंभ किया गया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली में कलेक्टर के मार्गदर्शन में समस्त स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं ने पौधों में मिट्टी डालकर व औषधि गार्डन पौधों में पानी की व्यस्था कर पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ो को बचाने का अभियान प्रारंभ किया गया
शाला के औषधि गार्डन में 500 पौधों को फरवरी माह में रोपित किया गया था जिसका संरक्षण व संवर्धन शाला के समस्त छात्र व स्टाफ द्वारा किया जा रहा है अवकाश के समय पौधों के संरक्षण हेतु शाला के स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है कि मई व जून माह में दो या तीन दिवस प्रत्येक दो शिक्षक शाला में उपस्थित होकर पौधों को पानी की व्यवस्था देखेंगे व उनका संरक्षण करेंगे प्रत्येक शिक्षक को 20-20 पौधों की जिम्मेदारी सोपी गई है तथा शाला में हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ की अवधारणा पर जल जीवन मिशन के कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है आज शाला की प्राचार्य भरत सिंह परिहार वरिष्ठ शिक्षक अरुण कुमार दुबे नरेश यादव ओम प्रकाश ठाकुर पृथ्वीराज सिंह यादव संजय तिवारी समस्त अतिथि शिक्षक कार्यक्रम शामिल रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.