
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी।कलेक्टर के निर्देशन में नरवाई में आग लगाने की घटनाओं को कम करने एवं किसानों को जागरूक करने के लिए सतत प्रयास किये जा रहा है। इसी तारतम्य में कृषि अभियांत्रिकी द्वारा चलाया जा रहा नरवाई प्रबंधन रथ जिले के गांव- गांव में घूम कर नरवाई ना जलाने, उसके वैकल्पिक उपाय तथा उन्नत कृषि यंत्रों के उपयोग के बारे में जानकारी दे रहा है। जिसमें स्ट्रॉरीपर यंत्र के माध्यम से हार्वेस्टर से कटाई उपरांत भूसा बनाने के बारे भी जानकारी दे रहे है।जिले में स्ट्रॉ रीपर मशीन उपलब्ध है, जो भूसा बनाने का कार्य कर रही है एवं नरवाई प्रबंधन के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है। साथ- साथ ही गर्मी के सीजन में मूंग की सीधी खड़ी नरवाई में बुवाई उन्नत कृषि यंत्र हैप्पी सीडर, सुपर सीडर के माध्यम से किए जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है । इसके साथ ही नरवाई के विभिन्न उपयोग के बारे बताया जा रहा है।जिसमें पेलेट बनाकर विभिन्न उद्योगों में ईंधन की आपूर्ति, पैकेजिंग इंडस्ट्री में भी नरवाई का उपयोग के साथ ही इको फ्रेंडली मूर्तियां तथा दीपक बनाने में भी नरवाई का उपयोग किया जाता है।किसानों से आग्रह किया जा रहा है कि किसान नरवाई से जैविक खाद आसानी से बना सकते हैं, जिससे रासायनिक खाद पर निर्भरता कम होगी साथ-साथ ही मिट्टी का स्वस्थ भी सुधार होगा ।इसी तरह किसानों को जागरूक किया जा रहा है और नरवाई ना जलाने की सलाह दी जा रही ।