A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशबुलंदशहरमथुरामुरादाबादमेरठमैनपुरी

*आगरा_फोर्ट_रेलवे_स्टेशन के 100 वर्षपूर्णहोनेपर,स्टेशन_महोत्सव(शताब्दी_समारोह) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माo केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार प्रो.एसपी सिंह बघेल जी,विशिष्ट अतिथि माo राज्यसभा सांसद, श्री नवीन जैन जी व विशिष्ट अतिथि श्री योगेंद्र उपाध्याय जी उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न*

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश


्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्

*आगरा_फोर्ट_रेलवे_स्टेशन के 100 वर्षपूर्णहोनेपर,स्टेशन_महोत्सव(शताब्दी_समारोह) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माo केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार प्रो.एसपी सिंह बघेल जी,विशिष्ट अतिथि माo राज्यसभा सांसद, श्री नवीन जैन जी व विशिष्ट अतिथि श्री योगेंद्र उपाध्याय जी उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न**मा.प्रो. एस. पी. सिंह बघेल जी, मा.श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी और मा.डॉ. नवीन जैन जी ने आगरा फोर्ट स्टेशन महोत्सव पर आधारित पुस्तिका का किया लोकार्पण*

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल द्वारा आयोजित आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन महोत्सव-शताब्दी समारोह संपन्न

आगरा.27.04.2025.आज आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के स्टेशन महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर माननीय प्रो. एस. पी. सिंह बघेल जी ने विशिष्ट अतिथि माननीय श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी और माननीय डॉ. नवीन जैन जी के साथ स्टेशन महोत्सव पर आधारित पुस्तिका का लोकार्पण किया।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री बघेल जी ने कहा कि आगरा फोर्ट स्टेशन की 151 वर्षों की गौरवशाली यात्रा देश के रेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है। यह स्टेशन न केवल आगरा का गौरव है, बल्कि देश की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक भी है।

केंद्रीय मंत्री जी ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने का ऐतिहासिक प्रयास है। साथ ही उन्होंने माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी द्वारा रेलवे के सतत विकास हेतु किए जा रहे अथक प्रयासों की भी प्रशंसा की। मा. उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी तथा नवीन जैन जी ने भी आगरा फोर्ट स्टेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह आगरा फोर्ट स्टेशन के लिए गौरवशाली क्षण है।

मा.केंद्रीय मंत्री जी श्री बघेल व उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश श्री उपाध्याय, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन जी ने उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों, रेलकर्मियों और नागरिकों को इस ऐतिहासिक अवसर की शुभकामनाएँ दीं और आगरा फोर्ट स्टेशन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Back to top button
error: Content is protected !!