उत्तर प्रदेशसबसे हाल की खबरेंसमाचार

सोमवार 28 अप्रैल 25- सुबह की प्रमुख खबरें

✍️अजीत मिश्रा✍️

बस्ती (उत्तर प्रदेश)-28 अप्रैल’25

🗞️लखनऊ-लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी गड़बड़ी सामने आई, बसंतकुंज योजना में बिना अधिग्रहण बेचे 272 प्लॉट, आवंटन निरस्त, एलडीए की सफाई- फिर से करेंगे आदेश पर विचार, आवंटी नाराज, बसंतकुंज योजना के सेक्टर-ए में 2022 में लॉटरी से आवंटन, LDA ने लॉटरी से आवंटित 272 भूखंडों का आवंटन निरस्त किया, समीक्षा में सामने आया कि जिन भूखंडों का आवंटन हुआ था, दरअसल वो जमीन एलडीए के पास थी ही नहीं, किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी किए बिना आवंटन, तत्कालीन अधिकारियों ने पंजीकरण खोलकर प्लॉट आवंटित किए, बाद में जमीन पर हाईकोर्ट से स्टे हो गया है।

🗞️लखनऊ- यूपीडा के पूर्व अधिकारी पर 23 लाख की ठगी का केस, 6 साथियों के साथ मिलकर जमीन के नाम पर की ठगी, दो रिटायर्ड सैन्य अफसरों से जमीन के नाम पर की ठगी, राकेश कुमार, 6 अन्य के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज हुई, निलमथा निवासी सैन्य अफसरों से 23 लाख ऐंठने का आरोप, डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल के आदेश पर कार्रवाई की गई, यूपीडा का लेटरहेड भी दिया था जो जांच में फर्जी निकला- पीड़ित।

🗞️लखनऊ- FCI में टेंडर के नाम पर ठगने वाले शातिर गैंग का भंडाफोड़, STF ने की कार्रवाई, सरगना समेत 4 बनाए गए आरोपी, 7 माह पहले कारोबारियों के बेटों को दिल्ली बुलाकर की डीलिंग, जालसाज ने खुद को बताया था एफसीआई के डायरेक्टर का PA, 140 करोड़ का टेंडर दिलाने के नाम पर ठग गैंग की जालासाजी, खुर्रमनगर निवासी रफत मुईन, जियाउद्दीन को जाल में फंसाया, गुर्गे प्रकाश ने दिल्ली बुलाकर टेंडर को लेकर बातचीत की थी, इस दौरान प्रकाश ने खुद को FCI के डायरेक्टर का PA बताया था।

🗞️लखनऊ-KYC अपडेट करने के नाम पर एपीके फाइल भेजकर ठगी, फाइल भेजकर बुजर्ग के खाते से निकाल गए 5.87 लाख, ठग ने पीड़ित से अपलोड करवाई थी डेबिट कार्ड की फोटो, आलमबाग के मधुवन नगर निवासी बुजुर्ग ठगी के शिकार, KYC कराने के नाम पर एंड्रायड पैकेज किट (APK) फाइल भेजी, इसके बाद उनके दो खातों से 5.87 लाख रुपये निकाल लिए, पीड़ित बुजुर्ग ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।

🗞️लखनऊ-UP पुलिस में सिपाही के 19 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती, भर्ती की विज्ञप्ति मई के पहले सप्ताह में जारी होने के आसार, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी तैयारियां पूरी कीं ,परीक्षा कराने वाली कंपनी का चयन करने के साथ ही- सूत्र,शासन से आवश्यक अनुमति भी ली जा रही है- सूत्र,विज्ञप्ति जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू होगा।

🗞️लखनऊ-आज कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया में ऑरेंज अलर्ट, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी, जौनपुर, भदोही, आजमगढ़ में गरज-चमक, वज्रपात की संभावना।

🗞️लखनऊ-NCLT के आदेश के बाद LDA न्यायाधिकरण में रखेगा पक्ष, NCLT ने अंसल पर दिवालिया घोषित करने का दिया था आदेश, 24 फरवरी को दिवालिया घोषित करने का आदेश जारी किया था, आदेश में LDA को न तो पक्षकार बनाया, न ही बात सुनी गई, LDA ने एकतरफा कार्रवाई बताते हुए NCLT में अपील की थी।

🗞️लखनऊ- महिला से लूट की वारदात, बाइक सवार दो युवकों ने की लूट, दवाई लेकर मां के साथ लौट रही थी महिला, महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर लुटेरे फरार, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई- पीड़ित महिला, थाना इटौंजा के महोना क्षेत्र का मामला।

🗞️लखीमपुर- जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी फटने का मामला, मामले में धौरहरा विधायक ने कार्रवाई, जांच की मांग की, जल निगम अधिशासी अभियंता के भाई को काम दिया गया, योगेंद्र नीरज के भाई को दबाव में काम देने पर बोले MLA,जांच चल रही और कड़ी कार्रवाई होगी- विनोद शंकर अवस्थी,टंकी में जो स्टील लगाई थी वो मानकों में निम्न थी- विनोद,‘3.5 करोड़ की परियोजना, निगरानी की जिम्मेदारी JE, AE की’, JE महेंद्र कुमार और AE एहसान खान की थी जिम्मेदारी- विनोद,काम कर रही कंपनी, JE, AE की मनमानी का ये नतीजा- विनोद,पहली बार शुरू होते ही फट गई टंकी, ग्रामीण नाराज हैं- विनोद,खीरी के ईसानगर ब्लाक के शेखपुर फटी थी पानी की टंकी।

🗞️मेरठ-युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात से हड़कंप, चौकी से कुछ दूरी पर बदमाशों ने उतारा मौत के घाट, 10 दिन पहले जेल से छूटकर आए युवक की हत्या, हत्या के मामले में जेल में बंद था मृतक, किशोरी लालदूध लेकर घर लौट रहे युवक को घेरकर मार डाला, सरेआम हत्या कर बेखौफ बदमाश मौके से फरार, पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी, आसपास लगे CCTV की फुटेज खंगाल रही पुलिस, जानी थाना क्षेत्र के अंबेडकर भवन में मिला युवक का शव।

🗞️फर्रुखाबाद- हॉस्पिटल में गर्भपात से महिला की हालत बिगड़ी, महिला का तीन दिन पूर्व हुआ था अबॉर्शन, परिजन महिला को लेकर पहुंचे राम मूर्ति हॉस्पिटल, डॉ. सुमन ने महिला का अबॉर्शन करने से किया था इनकार, परिजनों ने बच्चेदानी फाड़ने का आरोप लगाकर किया हंगामा,अस्पताल के कर्मचारियों ने पीड़ितों को भगाया,हालत बिगड़ने पर परिजन महिला को दूसरे अस्पताल लेकर पहुंचे, कादरीगेट के मसेनी चौराहा राम मूर्ति हॉस्पिटल का मामला।

🗞️ग्रेटर नोएडा- यूपी रेरा घर खरीददारों का पैसा वापस दिलाएगा, बिना रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट में फंसे खरीददारों का पैसा दिलाएगा, यूपी रेरा ने इस संबंध में SOP जारी कर दिया, SOP पेंडिंग, आगे आने वाली शिकायतों पर लागू होगी,केवल जमा पैसे दिलाने के नाम पर होगी सुनवाई,विधि, तकनीकी सलाहकार की रिपोर्ट अहम,3 दिन में देनी होगी रिपोर्ट,8 फ्लैट, उससे ज्यादा बने हो रजिस्टर्ड कराना जरूरी,नोएडा, ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से बने हैं कई प्रोजेक्ट।

🗞️चंदौली-शादी में पनीर न मिलने पर सिरफिरे ने चढ़ाई बस, बारातियों पर चढ़ाई बस, दूल्हे के पिता समेत 6 लोग घायल,नियमाबाद के हरिहरपुर में अजीबो-गरीब और दर्दनाक घटना, पनीर ना मिलने से युवक ने बवाल काटते हुए बस चढ़ाई,दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा समेत 6 लोग गंभीर घायल, आरोपी ने शादी वाले घर की दीवार भी तोड़ डाली,हत्या के प्रयास का केस दर्ज, आरोपी युवक फरार है,शादी की रस्में पुलिस, ग्रामीणों की देखरेख में पूरी कराई गईं।

🗞️बरेली-सत्य साईं बिल्डर के यहां पकड़ी गई जीएसटी चोरी, 8 करोड़ 25 लाख का टर्न ओवर, जमा नहीं किया GST, GST टीम ने रमेश गंगवार से जमा कराए 1 करोड़ 20 लाख, रमेश गंगवार ने साल भर में 200 करोड़ का टर्नओवर किया,35 करोड़ की देयता पर मात्र 90 लाख रुपये ही जमा किए, GST टीम ने मौके पर ही जमा कराए 1 करोड़ 20 लाख रुपये,प्रेम नगर के डीडीपुरम में है सत्य साईं बिल्डर का ऑफिस।

🗞️ललितपुर-जीजा-साले ने की थी जैन मंदिर में चोरी, मंदिर में साफ सफाई का काम करता था साला,सोने का कलश, मूर्तियों के चक्कर में की चोरी,तीन हजार रुपये में फेरी वालों को बेच दी मूर्तियां, पुलिस ने जीजा साले को गिरफ्तार जेल भेजा, फेरीवाले की तलाश में जुटी पुलिस टीम, राजघाट जैन मंदिर चोरी का मामला।

🗞️ग्रेटर नोएडा- सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा, सूरजपुर पुलिस ने मोनिश को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लिखा था पाकिस्तान जिंदाबाद, सूचना पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बाल काटने का काम करता है आरोपी मोनिश, सूरजपुर थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

🗞️कौशाम्बी-मिट्टी खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से 5 की मौत, खुशी, सुमन, कछराई, ममता, लालती की मौत, हादसे में सपना, मैना, सुग्गन गंभीर घायल, घर की पुताई के लिए मिट्टी खोदने गई थी, कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव में हादसा।

🗞️अलीगढ़-दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का विवादित बयान, रामजीलाल के काफिले पर हमले पर बोले रघुराज सिंह, रघुराज सिंह ने कहा- ‘इनके साथ तो ऐसा ही होगा’‘ये मुगलों की नाजायज औलाद, इनके साथ तो ये होना है’,मुगलों और आक्रांताओं को अपना बाप कहते हैं-रघुराज सिंह।

🗞️हरिद्वार-चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की तैयारियां पूरी, सभी तैयारियां पूरी, आज से शुरू हो रहे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन, सीएम धामी के निर्देश पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के इंतजाम, हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में रजिस्ट्रेशन के 20 काउंटर बने, दिव्यांगों, महिलाओं और विदेशी पर्यटकों के लिए अलग काउंटर, सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1364, 0135-1364 जारी किए।

🗞️देहरादून-अस्पताल परिसर में अवैध मजार ध्वस्तीकरण का मामला, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का बयान, धर्म के आधार पर देश को बांटने की कोशिश- सूर्यकांत,‘सरकार एक के बाद एक मजार के खिलाफ कार्रवाई कर रही’,बीजेपी विधायक खजान दास ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन किया, जांच में सही साक्ष्य प्रस्तुत ना करने पर कार्रवाई की- खजान दास, आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी- बीजेपी विधायक खजान दास।

🗞️देहरादून-आंखों तक पहुंच रही है गले की एलर्जी, दून अस्पताल के ओपीडी में मरीज बढ़े, मरीजों को आंखों में हो रही है जलन, मौसमी एलर्जी लोगों के लिए मुसीबत बनी, हर दूसरा आदमी इसकी चपेट में आ रहा है,मरीजों को गले में दर्द के साथ आंखों में जलन, OPD में हर रोज 400 से अधिक मरीज पहुंच रहे, इनमें से 200 मरीज सिर्फ एलर्जी के मिल रहे हैं‌।

🗞️दिल्ली- आज इन विमान सेवाओं पर असर, कई फ्लाइटें लेट, 6E5067 दिल्ली-चंडीगढ़ फ्लाइट करीब 2 घंटे लेट, इस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है हवाई जहाज, 6E5067 फ्लाइट सुबह करीब साढ़े 10 बजे उड़ान भरेगी,SG160 दिल्ली-जम्मू फ्लाइट करीब 2 घंटे लेट,इस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है हवाई जहाज, SG160 विमान सुबह 11:15 बजे उड़ान भरेगा, 6E2117 दिल्ली-ग्वालियर फ्लाइट करीब 1 घंटा लेट,इस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है हवाई जहाज, 6E2117 फ्लाइट दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगी,SG475 श्रीनगर- दिल्ली फ्लाइट रद्द की गई,SG479 दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट रद्द भी रद्द हुई।

🗞️दिल्ली-भारत में पाकिस्तानियों के वीजा की समय सीमा खत्म, वीजा खत्म होने के बाद 537 पाकिस्तानी वापस भेजे गए, 843 भारतीय भी पाकिस्तान से भारत लौटे, मेडिकल वीजा वाले पाकिस्तानियों को कल तक जाना होगा, भारत न छोड़ने वाले पाकिस्तानियों को हो सकती है जेल, आदेश न मानने पर गिरफ्तार हो सकते हैं पाकिस्तानी, भारत न छोड़ने पर पाकिस्तानियों को 3 साल जेल संभव, पाकिस्तानियों पर 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लग सकता है।

🗞️दिल्ली- सीलमपुर में फिर से हत्या की वारदात से सनसनी, युवक को गोली मारकर उतारा गया मौत के घाट, अज्ञात हत्यारोपी वारदात को अंजाम देकर फरार,मामले की जांच पड़ताल में जुटी दिल्ली पुलिस,सीलमपुर K ब्लॉक में देर रात हत्या की वारदात।

🗞️दिल्ली-आतंकी तहव्वुर राणा से जुड़ी खबर, NIA आज तहव्वुर राणा को कोर्ट में करेगी पेश, NIA आज पटियाला हाउस कोर्ट में करेगी पेश, रिमांड अवधि को बढ़ाने की कर सकती है मांग।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!