
✍️अजीत मिश्रा✍️
बस्ती में आरटीओ की मनमानी चरम पर: सड़क किनारे खड़ी बाइक का 10,000 रुपये का चालान!
बस्ती यूपी।।
अगर आप बाइक लेकर हाईवे पर निकलते हैं तो सावधान हो जाइए! बस्ती जिले में आरटीओ विभाग का नया कारनामा सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। अब यहां न सिर्फ सड़क पर बाइक चलाने पर चालान कट रहा है बल्कि अगर आप बाइक खड़ी करके सांस भी ले रहे हैं तो आपकी जेब से 10-20 हजार रुपये तक उड़ सकते हैं!
ताजा मामला बरगदवा के पास सामने आया है, जहां विभाग ने एक बाइक सवार का 10,000 रुपये का चालान कर दिया। मजेदार बात ये कि बाइक सफेद पट्टी के किनारे खड़ी थी और आरटीओ ने चालान में वजह लिखी – “एम्बुलेंस को रास्ता न देना”! जबकि पीड़ित साफ कह रहा है कि वह बरगदवा पहुंचा ही नहीं था।
जनता में इस कार्रवाई को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर बस्ती में नियम सिर्फ आम जनता के लिए ही क्यों हैं? एक तरफ तो सड़कों पर धड़ल्ले से डग्गामार बसें दौड़ रही हैं और विभाग के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आरटीओ विभाग की मिलीभगत से इन प्राइवेट बस संचालकों की चांदी हो रही है और हर महीने लाखों रुपये की मलाई काटी जा रही है।
हद तो तब हो गई जब खुलासा हुआ कि आरटीओ कार्यालय के ठीक बगल में ही बड़े वन के पास एक अवैध बस अड्डा धड़ल्ले से चल रहा है। लेकिन जिला प्रशासन भी इस पूरे मामले पर रहस्यमयी चुप्पी साधे हुए है।
आम जनता का चालान कर वाहवाही लूट रहे जिम्मेदार अधिकारी जब डग्गामार बसों पर कार्रवाई की बात आती है तो नजरें फेर लेते हैं। आखिर कब तक चलेगा ये दोहरा मापदंड?