
शिवपुरी (कोलारस): कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम सेसई सड़क में शनिवार रात को उस समय तनाव का माहौल बन गया जब एक युवक द्वारा पड़ोस की युवती पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। विवाद के दौरान आरोपी पक्ष द्वारा गाली-गलौज के साथ छह हवाई फायर किए गए, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, सेसई सड़क निवासी ठकरी बाथम (35) पुत्र जगदीश बाथम ने कोलारस थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि गांव का लोहरे बाथम उसकी बेटी पर आए दिन अभद्र टिप्पणियाँ करता था। पहले से चली आ रही पारिवारिक रंजिश के चलते शनिवार रात करीब 8 बजे लोहरे बाथम, जोधा सरदार और गुरप्रीत सरदार के साथ ठकरी बाथम के घर पहुंचा। आरोप है कि तीनों ने घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान गुरप्रीत सरदार ने पिस्तौल से छह हवाई फायर कर दिए और फिल्मी अंदाज में धमकाते हुए वहां से फरार हो गए।
आरोपियों ने पीड़ित परिवार को थाने में शिकायत दर्ज न कराने की धमकी भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद ठकरी बाथम ने साहस दिखाते हुए कोलारस थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए बीएनएस की धारा 296, 110, 351(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।