
ड्राइवरों के अभाव में नगर निगम के 221 वाहन खड़े, 19 करोड़ की योजना अधर में
नगर निगम द्वारा 19 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदे गए 221 सफाई व पेयजल वाहनों को तीन दिन पहले हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि इन वाहनों के लिए ड्राइवर ही नहीं हैं। वाहन सुखमा और अर्बन नामक निजी कंपनियों को दिए जाने हैं, पर संचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। पार्षदों और सफाई संघ ने खरीद प्रक्रिया में अनियमितता और पारदर्शिता की कमी पर सवाल उठाए हैं तथा जांच की मांग की है।