A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

पाकिस्तान से Live पाकिस्तान में सिंध के गृहमंत्री का घर जलाया:सिंधु नदी का पानी डायवर्ट करने की स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन, इसी दौरान भड़की हिंसा

पाकिस्तान से Live पाकिस्तान में सिंध के गृहमंत्री का घर जलाया:सिंधु नदी का पानी डायवर्ट करने की स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन, इसी दौरान भड़की हिंसा

          प्रेस  विज्ञप्ति 
        इस्लामाबाद, पाकिस्तान 

         पाकिस्तान से Live

पाकिस्तान में सिंध के गृहमंत्री का घर जलाया:सिंधु नदी का पानी डायवर्ट करने की स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन, इसी दौरान भड़की हिंसा

             इस्लामाबाद

नाराज लोगों ने गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के घर में तोड़फोड़ की, कमरों और फर्नीचर को जला दिया।
पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का घर जला दिया। प्रदर्शनकारियों ने घर की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को भी पीटा।

रिपोर्ट के मुताबिक सिंध के नौशेहरो फिरोज जिले में मंगलवार को पुलिस और एक राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। इसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दोनों तरफ के कई लोग भी घायल हो गए।

पाकिस्तान सरकार की योजना सिंध नदी पर नहर बनाने की है। इससे स्थानीय लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि सरकार उनकी जमीन और पानी छीन रही है। जब प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

इसके तनाव बढ़ गया। नाराज होकर लोगों ने सिंध के गृह मंत्री के घर पर हमला कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रकों को लूट लिया और उनमें से कुछ को आग लगा दी।

सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है…

चोलिस्तान में पानी ले जाना चाहती है सरकार

पाकिस्तानी वेबसाइट जियो टीवी के मुताबिक सरकार की योजना सिंध नदीं पर नहरें बनाकर चोलिस्तान में हजारों एकड़ बंजर जमीन पर खेती करने की है। इसकी लागत करीब 211 अरब रुपए (₹63 अरब) है। हालांकि बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP इसके खिलाफ है।

उनका कहना है कि सिंध को इससे नुकसान होगा और उनका पानी छीन लिया जाएगा। कुछ हफ्ते पहले एक समिति (काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट – CCI) ने भी इस प्रोजेक्ट को खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि जब तक सभी राज्यों (प्रांतों) की आपसी सहमति नहीं होगी, तब तक कोई नई नहर नहीं बनेगी।

इसके बावजूद सिंध में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। मंगलवार को जब प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर धरना देने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया। जवाब में लोगों ने पत्थर फेंके। इस झड़प में एक पुलिस अधिकारी (एसएचओ) और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि पांच प्रदर्शनकारियों को भी चोटें आईं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गृहमंत्री के घर के बाहर लोग हथियार चलाते भी दिखे। वीडियो से यह नहीं पता चल पाया है कि ये प्रदर्शनकारी हैं या सुरक्षाकर्मी। (वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।)
गृहमंत्री के घर के बाहर लोग हथियार चलाते भी दिखे। वीडियो से यह नहीं पता चल पाया है कि ये प्रदर्शनकारी हैं या सुरक्षाकर्मी। (वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।)
बिलावल बोले- यह आतंकी हमले जैसा

पुलिस ने बताया कि स्थिति अब काबू में है। वहीं गृह मंत्री लंजर ने घटना पर नाराजगी जताई है और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के कानून को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी मंत्री के घर पर हमले की निंदा की है और इसे ‘आतंकी हमला’ बताया है। उन्होंने कहा कि विरोध के नाम पर हिंसा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

भारतीय फ्लाइट्स के लिए पाकिस्तान का एयर स्पेस एक और महीने बंद रहेगा।

पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपने एयर स्पेस को एक और महीने तक बंद रखने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से उठाए गए कदमों के जवाब में अपने एयर स्पेस को भारतीय उड़ानों के लिए बंद कर दिया था।

यह प्रतिबंध 23 मई तक के लिए था, क्योंकि इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) के नियमों के मुताबिक एयर स्पेस पर एक बार में एक महीने से ज्यादा प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता।

जियो न्यूज के मुताबिक इस प्रतिबंध को बढ़ाने का ऐलान बुधवार या गुरुवार को हो सकता है। इसके लिए एक नोटिस टू एयरमेन (Notam) जारी किया जाएगा।

चीनी विदेश मंत्री से मिले पाकिस्तान के विदेश मंत्री

बीजिंग में चीनी विदेश मंत्री के साथ पाकिस्तानी के विदेश मंत्री इशाक डार।

बीजिंग में चीनी विदेश मंत्री के साथ पाकिस्तानी के विदेश मंत्री इशाक डार।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने मंगलवार को बीजिंग में चीन ने विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। डॉन न्यूज के मुताबिक चीन ने मंगलवार को चीन ने कहा कि वह पाकिस्तान का समर्थन करता है, ताकि वह अपनी संप्रभुता और अखंडता की रक्षा कर सके।

वांग यी ने कहा कि चीन भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की पहल का स्वागत करता है। वांग ने पाकिस्तान को अपना मजबूत दोस्त बताया। डार ने पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए वांग का आभार जताया।

  बिलावल भुट्टो ने भारत को चेतावनी दी

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा युद्ध हुआ, तो उसका असर सिर्फ इन दोनों देशों तक नहीं रहेगा, बल्कि दुनियाभर पर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि भारत आक्रामक नीति अपना रहा है, वह लंबे समय तक नहीं चलेगी और इससे खुद भारत को ही नुकसान होगा, क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों ही परमाणु हथियार रखने वाले देश हैं।

भुट्टो ने भारत पर पानी को हथियार बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस कदम से हमारी आने वाली पीढ़ियां भी जंग में उलझी रहेंगी।

…………………………………….

   पाकिस्तान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें...

पाकिस्तान में फील्ड मार्शल बने आसिम मुनीर:शहबाज शरीफ कैबिनेट का फैसला; अयूब खान के बाद दूसरे फील्ड मार्शल

पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर को प्रमोट करके फील्ड मार्शल बनाया गया है। जियो न्यूज के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट ने आज मंगलवार को यह फैसला लिया। मुनीर का यह प्रमोशन भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनयान-उम-मार्सूस के दौरान आर्मी को लीड करने की वजह से किया गया।

Vande Bharat live tv news,Nagpur 
            Editor 
 Indian council of Press,Nagpur 
          Journalist 
Contact no.9422428110/9146095536
HEAD OFFICE Plot no.18/19,Flat 
no.201,Harmony emporise Payal - 
pallavi society new  Manish Nagar- 
Somalwada-440015
Back to top button
error: Content is protected !!