A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखनऊ

राजधानी लखनऊ में थाना ठाकुरगंज के रिंग रोड चौकी से चंद कदमों की दूरी पर पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला!!

अपराधियों के द्वारा चौकी इंचार्ज को दी जाती है सूचना की भाई साहब अपने क्षेत्र में हम लोगों से एक घटना हो गई!!

रिपोर्टर विनोद कुमार

राजधानी लखनऊ में थाना ठाकुरगंज के रिंग रोड चौकी से चंद कदमों की दूरी पर पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला!!

अपराधियों के द्वारा चौकी इंचार्ज को दी जाती है सूचना की भाई साहब अपने क्षेत्र में हम लोगों से एक घटना हो गई!!

रिंग रोड चौकी इंचार्ज का जवाब अपराधियों के प्रति जाता है क्षेत्र मेरा है जाएंगे कहां आएंगे तो मेरे पास ही सारा मामला सेटल कर देंगे घबराने की कोई जरूरत नहीं है!!

घटना की जानकारी जैसे ही SHO थाना ठाकुरगंज को मिलती है SHO मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव में मुकदमा पंजीकृत व मेडिकल करवाया जाता है!!

SHO के द्वारा रिंग रोड चौकी इंचार्ज से कहा जाता हैं कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए!!

रिंग रोड चौकी इंचार्ज निकले सेटिंग चौकी इंचार्ज इन्होंने अपराधियों को पकड़ने के बजाय उनको सुरक्षित किया पुलिस की पकड़ से दूर कर दिया!!

आखिर रिंग रोड चौकी इंचार्ज को अपना फर्ज तो निभाना था अपने दोस्ताने का…?

SHO का फोन आना रिंग रोड चौकी इंचार्ज घबरा गए आनन फानन में उन्होंने अपराधियों की मदद कर पुलिस की पकड़ से कर दिया दूर!!

अगर चौकी इंचार्ज सही समय पर एक्टिव हो जाते SHO को सूचना दे देते तो अपराधी आज पुलिस की गिरफ्त में होते!!

वही बिना देरी किए हुए डायल 112 तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचती है घायल पत्रकार की मदद हेतु!!

चौकी इंचार्ज चौकी के चंद कदमों पर घटित घटना से कैसे हो जाते है अनजान…?

रिंग रोड चौकी इंचार्ज को जब SHO ने अपराधियों को पकड़ने का आदेश दिया तब बिना देरी किए चौकी पहुंचे पत्रकार के परिजन व पत्रकार साथीगण रिंग रोड चौकी पर लगभग रात्रि 10:00 बजे पहुंचे!!

चौकी इंचार्ज काफी देर टाला,मटोली करने के बाद रात्रि लगभग 1:30 बजे रात्रि खुद ही घटनास्थल से कुछ दूरी पर पहुंच जाते हैं!!

न जाने कैसे चौकी इंचार्ज कैसे पहुंच जाते हैं घटनास्थल से कुछ दूरी पर… फिर वहां से फोन कर चौकी इंचार्ज के द्वारा बुलाया जाता है…खानापूर्ति कर वापस लौटा दिया जाता है!!

पीड़ित पत्रकार के परिवार को व पत्रकार गणों को गुमराह करने के बाद सुबह 4:00 बजे तक चौकी इंचार्ज चौकी से हो जाते हैं रफू चक्कर!!

आखिर उस रात रिंग रोड चौकी क्षेत्र अंतर्गत कौन सी बड़ी घटना घटी थी जो चौकी इंचार्ज ने चौकी आना पसंद नहीं किया!!

रिंग रोड पुलिस चौकी प्रभारी की जबरदस्त कार्रवाई का वीडियो की एक झलक आपके सामने प्रस्तुत की जाती है!!

Back to top button
error: Content is protected !!