
फिरोजाबाद में गैंगस्टर एक्ट के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला
फिरोजाबाद।
जनपद फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई। पुलिस टीम ने 1 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में यासीन पुत्र परवेज (निवासी तीस फुटा रोड, गली नंबर 2, थाना रसूलपुर), फईम कुरैशी पुत्र नईम उर्फ लल्ला (निवासी लालपुर मंडी, धोबी मोहल्ला, थाना रामगढ़), और शमशाद कुरैशी पुत्र अजीम कुरैशी (निवासी छपरिया, थाना रामगढ़) शामिल हैं। तीनों के खिलाफ थाना रसूलपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 306/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही थी।