A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

साधारण बच्चों के समान दिव्यांग बच्चों का भी विकास हो – कुंवर सिंह टेकाम

कुसमी में दिव्यांग छात्रों को उपकरण वितरण शिविर संपन्न

सीधी । राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केंद्र सीधी के आदेशानुसार दिनांक 4 जुलाई 2025 को विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में तथा जनपद अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती सिंह की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती जी की अर्चना के साथ किया गया। तत्पश्चात बीआरसीसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी द्वारा विकास खण्ड के कुल दिव्यांग छात्र छात्राओं की जानकारी दी गई तथा चिन्हांकित बच्चों को क्या सामग्री प्रदाय किया जाना है विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 33 छात्र-छात्राओं को सहायक उपकरण का वितरण किया गया। जिसमें ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, एमआर किट, बैसाखी, श्रवण यंत्र, कैलीपर आदि शामिल हैं।

विधायक श्री टेकाम ने कहा कि जो छात्र दिव्यंगता की श्रेणी में आते हैं उनके लिए मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था हेतु सभी संसाधन उपलब्ध करा रही है। ऐसे प्रत्येक बच्चे की पहचान कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए फिर से एलिमिको कंपनी के सहयोग से चिन्हांकन का कार्य कराया जावेगा। साथ ही पुनः आवश्यकतानुसार उपकरण वितरण कराया जावेगा। प्रत्येक बच्चा साधारण बच्चों की भांति शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ सके यह शासन की मंशा है। हर बच्चा महत्वपूर्ण है तथा यह उपकरण बच्चों को आगे बढ़ने में मदद करेंगे। सभी लोग मिलकर ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करें।

 जनपद अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती सिंह ने कहा कि मेरे विकासखंड के सभी दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण दिया जा रहा है यह मध्यप्रदेश शासन की बहुत अच्छी पहल है। सामग्री प्राप्त होने पर बच्चों तथा अभिभावकों को एक अच्छा प्रोत्साहन मिलेगा।

 कार्यक्रम में तहसीलदार कुसमी नारायण सिंह, शेषमणि मिश्र वरिष्ठ समाज सेवक, राजकुमार तिवारी वरिष्ठ समाज सेवक, एलिमको कंपनी जबलपुर के तकनीशियन, प्रभारी आई ई डी राजेश तिवारी, प्रभारी बीएसी नीलेश विश्वकर्मा, एमआरसी सुदामा पटेल तथा विवेक कुमार मिश्र, जनशिक्षक संजय कुमार सिन्हा, मोहनलाल पनिका, रामेश्वर साकेत, बीरेंद्र प्रताप सिंह, बीरेश सिंह, श्रीभान जायसवाल, डीईओ रमेश तिवारी तथा संबंधित विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!