A2Z सभी खबर सभी जिले की

मोदी -नीतीश मॉडल मे ही बिहार आगे बढेगा l

मोदी- नीतीश मॉडल में ही बिहार आगे बढ़ेगा, NDA घटक दल में सभी नेता के चेहरे का समावेश आवश्यक है।
इस देश के मुखिया है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।
जिसे देश और दुनिया ने लोहा माना है और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जी के संकल्प और नेतृत्व में ही बिहार आगे बढ़ रहा है।
विधानसभा चुनाव में मोदी नीतीश मॉडल ही बिहार को आगे बढ़ाएंगे लेकिन सामाजिक परिवेश और समावेशी जुड़ाव के लिए समर्थकों के मजबूत संदेश के लिए सामूहिक एकजुटता भी होनी चाहिए । मांझी के बिना बिहार की राजनीति अधूरा है ,मांझी सबकी जरूरत है।

भवदीय
ई नंदलाल मांझी राष्ट्रीय प्रवक्ता
हम पार्टी

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!