
धनबाद: धनबाद में शनिवार को भीषण सड़क हादसे में दो घरों का चिराग बुझ गया. जानकारी के अनुसार, घटना राजगंज सिक्स लेन की है. हादसे में धनबाद बैंक मोड़ अवस्थित रेमंड शो रूम के मालिक विशाल कृष्णाणी के 24 वर्षीय इकलौते बेटे साहिल कृष्णाणी और मटकुरिया चेंबर अवस्थित मोटर पार्ट्स दुकान के मालिक हरदयाल सिंह के 25 वर्षीय इकलौते बेटे अनमोल की मौत हो गयी
गाड़ी में फंसे दोनों युवक
बताया जाता है कि कोलकाता – दिल्ली सिक्स लेन पर बरवाअड्डा से राजगंज की ओर आ रही आई ट्वेन्टी कार जे एच 10 सी टी – 0014 अचानक अनियंत्रित हो गई. कार बीच सड़क पर करीब दो-ढाई फीट तक पलटते हुए डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर के बाद कार एप्रोच रोड पर उल्टा जा गिरी. इस दौरान साहिल और अनमोल कार के ही अंदर फंसे हुए थे
क्रेन की मदद से बाहर निकाले शव
घटना की सूचना पाकर राजगंज पुलिस की गश्ती बल के जमादार सीताराम प्रसाद और जवान मौके पर पहुंचे. इसी बीच मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. लेकिन व्यवस्था के अभाव के बावजूद पुलिस बल ने राहत कार्य शुरू किया. करीब आधा घंटा बाद एनएचएआई का क्रेन पहुंचा. रस्सी, रड, गैयंता व बांस बल्ली के जरिए क्रेन की मदद से पहले गाड़ी को सीधा किया गया. फिर दरवाजा तोड़कर दोनों युवकों का शव बाहर निकाला गया.
चर्चा का विषय बने कई प्रश्न
पुलिस ने दोनों युवकों का शव एम्बुलेंस से धनबाद एसएनएमसीएच भेज दिया. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दुर्घटना आखिर कैसे हुई. चलती कार अचानक अनियंत्रित कैसे हुई? क्या किसी अन्य वाहन से टक्कर हुई ? घटना के पीछे कार रेसिंग या ओवरटेक या अन्य कोई बात है? ऐसे कई प्रश्न चर्चा का विषय है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों युवक अहले सुबह घर से निकलकर तोपचांची बारह नंबर अवस्थित एक चर्चित रेस्टोरेंट जा रहे थे. लेकिन, इसे लेकर परिवार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है