
संवाददाता हेमन्त नागझिरिया की रिपोर्ट
बड़वानी।भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश संगठन ने बड़वानी जिले राजपुर विधानसभा से भारतीय जनता। पार्टी की नेत्री अंजना पटेल को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश प्रतिनिधि नियुक्त किया हे श्रीमती पटेल को विधान सभा एवं पूरे जिले के भाजपा पदाधिकारी एवं भाजपा परिवार के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए बधाई दी है श्रीमती अंजना पटेल ने मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त किया है
श्रीमती पटेल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार बड़वानी जिले से एवं राजपुर विधानसभा से पहली महिला प्रदेश प्रतिनिधि बनने का मुझे गौरव प्रदान किया है, यह निर्णय यह दर्शाता है भारतीय जनता पार्टी संगठन महिलाओं का एवं वनवासी समाज का प्राथमिकता के तौर पर विशेष ध्यान रखता है मैं बड़वानी जिले की पूरी मातृशक्ति की ओर से वनवासी वर्ग की और से तहे दिल से भाजपा संगठन का आभार व्यक्त करती हूं