25 वर्षीय युवक जितेंद्र को दबंग लोगों ने गाड़ी को होल्ड कर चाकू और तमंचे से हमला कर किया लहू लुहान, हालत बनी गंभीर चिकित्सा के लिए अलीगढ़ किया रेफर, पुलिस द्वारा नहीं हुई अभी तक कोई कार्रवाई 👉 जानकारी के अनुसार हरेन्द्र कुमार पुत्र श्री मन्टूरी सिंह निवासी मौ० ऊचान कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ ने बताया कि घटना दिनांक 03/07/2025 समय करीब रात्री 11 बजे की है उसी समय प्रार्थी का भाई जितेन्द्र सिंह पुत्र मन्टूरी सिंह निवासी मौ० ऊचान कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ जो कि प्रार्थी का भाई अपने दोस्त आशिष की बहिन की शादी की तैयारी को देखकर जी०एन०गार्डन अतरौली से अपने घर जा रहा था प्रार्थी के भाई के साथ गाडी में राजेश कुमार पुत्र श्यौराज सिंह निवासी मौ० सराय काजी कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ था जैसे ही गाडी राधा विहार गेस्ट हाउस अतरौली पर पहुंची तो ललित कुमार पुत्र अर्जुन सिंह निवासी मौ० सरायकाजी कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ ने हाथ देकर गाडी को रोका ललित कुमार के साथ सोनू पवन सन्नी पुत्रगण श्री भीकम सिंह उर्फ नेताजी निवासीगण मौ० सरायकाजी कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ व सोनू पुत्र नामालूम निवासी मौ० सरायवली कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ ने गाडी में बेठे लोगो को बाहर खीचकर जान से मारने के उद्देश्य से प्रार्थी के भाई के ऊपर सोनू पुत्र भीकम सिंह ने तमंचा की बट से प्रार्थी के भाई के मुहँ पर मार कर जबडा तोड दिया तथा पवन ने प्रार्थी के भाई के उपर चाकू से हमला किया चाकू के प्रार्थी के भाई के कान की हण्डी कट गयी है बाकी लोगो ने प्रार्थी के भाई को नीचे गिराकर बेरहमी से लात घूसो से पिटाई की तथा राजेश को पवन ने चाकू दिखाकर धमकी दी तू यहाँ से निकल जा नही तो तेरा भी ऐसा ही हाल करेगें प्रार्थी के भाई के गले में एक सोने की चेन एवं जेब में रखें पैसे जो कि सत्तर हजार करीब रू० वही निकल गये जो कि संभवतः उपरोक्त लोगो के पास ही है प्रार्थी हाजा थाना पर आया है प्रार्थी के भाई को पुलिस के द्वारा चिकित्सीय परिक्षण के उपरान्त जे०एन० मेडिकल अलीगढ़ में भर्ती कराकर ईलाज चल रहा है जो कि गम्भीर रूप से घायल है। प्रार्थी व प्रार्थी के भाई को उपरोक्त लोगो से जान माल का खतरा है कभी भी किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकते इसलिये प्रार्थी हाजा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराने आया है अतः श्रीमान जी से सादर प्रार्थना हे कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर उपरोक्त लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी। दिनांक:- 04/07/2025 प्रार्थी हरेन्द्र कुमार पुत्र श्री मन्टूरी सिंह निवासी मौ० ऊचान कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ मों0 8958282791,7017919776