
पिपरवार मे तिरंगे के साथ निकाला गया मुहर्रम का मातमी और तजिया जुलुश।।
इमाम हुसैन की शहादत को याद कर लोगो ने मनाया मातम
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सीसीएल पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आस पास के ग्रामीण इलाको मे मुहर्रम का त्योहार आपसी भाईचारगी व सादगी के साथ मनाया गया।इस मौके पर कोयलांचल के कई इलाको मे मुहर्रम का ताजिया और मातमी जुलूश निकाला गया।कोयलांचल के राय मदरसा से रविवार की दोपहर तिंरगे के साथ ताजिया जुलुश निकाला गया,जो पुरे क्षेत्र का भ्रमण किया।जुलुश राय बाजार होते हुए पुरानीराय पहुंचा,जहां राय और पुरानीराय अखाड़ा का मिलान हुआ।जुलूस में शामिल सभी लोगों ने हजरत ईमाम हुसैन की याद मे मातम मनाया।इलाके का भ्रमण करने के बाद जुलुश राय बाजार पहुंचा,जहां खेल प्रतियोगिता का आगाज किया गया।जिसके बाद एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेल का करतब दिखाया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि ईमाम हुसैन अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा कर इंसानियत का पैगाम दिया है,उनके शहादत को कभी भी भुलाया नही जा सकता है।आज उनके दिखाये मार्ग पर चलने की जरूरत है।इस मौके पर जुलफीकार अली, मुमताज अहमद,राजु खान, साबिर अंसारी,राजा खान, शहनावाज आलम,सादिक अंसारी,इरफान आलम, सोएब आलम,गुडडु अंसारी, पप्पू खान,अब्दाल अंसारी, महताब आलम,नासिर अंसारी,आमिर खान, सहित कई लोग मौजुद थे।इधर पिपरवार क्षेत्र के न्युमंगरदाहा और कल्याणपूर मे भी मुहर्रम का मातमी जुलूश निकाला गया।जुलूश मे शामिल लोगो ने इमाम हुसैन के नारे लगाये।