
सासंद के जन्मदिन पर निःशक्त बच्चो एवं मरीजों को भाजपाइयों ने बांटा फल
महासमुंद। महासमुंद लोकसभा के प्रथम महिला सांसद रूपकुमारी चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता ने सरायपाली स्थित उड़ान केंद्र में पहुंच कर निःशक्त बच्चों को फल और बिस्कुट वितरण किया गया। उसके बाद स्थानीय शासकीय अस्पताल पहुंच कर वहां उपस्थित मरीजों एवं परिजनों को फल और बिस्कुट वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विपिन उबोवेजा, सांसद प्रतिनिधि कैलाश अग्रवाल, बिहारी लाल अग्रवाल,जिला सह कोषाध्यक्ष धनेश नायक, स्वर्ण सिंह सलूजा, धर्मेंद्र चौधरी,रिंकू उबोवेजा,मंडल अध्यक्ष गुंजन अग्रवाल, रेशम पटेल,महेंद्र सिंह, प्रमोद सागर ,महामंत्री विदित धनानिया, सुरोती लकड़ा,मनोज दास, दीपक मखीजा,आशीष सेन, रमेश नायक, शिवा जायसवाल एवं भाजपा जन उपस्थिति रहे।