A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशप्रयागराज

शहादत का दिन ताजिया दफन

अकीदतमंदों का जुलूस में तांता

oplus_2097152
oplus_2097152
oplus_2097152
oplus_2097152
oplus_2097184
प्रयागराज
खबर प्रयागराज से मोहर्रम की 9 तारीख 5 जुलाई को बुडढा ताजिया अपने इमाम बाड़े से उठकर रात 3:00 बजे अपने कदीमी रास्तों को तय करता हुआ खुल्दाबाद नखास कोहना कोतवाली ठठेरी बाजार घंटाघर सब्जी मंडी वापस इमामबाड़े पर आकर रख दिया गया
बड़ा ताजिया भी अपने वक्त के मुताबिक उठ करके जानसेनगंज चौराहा खरी कुआं की गली होते हुए शाहगंज होते हुए पत्थर गली होते हुए नखास कोने पर आया वापस कोतवाली होते हुए ठठेरी बाजार होते हुए पान दरीबा होते हुए वापस इमामबाड़े पर रख दिया गया जब बुड्ढा ताजिया नकास कोहना पहुंचा तो बड़ा ताजिया पत्थर गली से निकला धीरे-धीरे दोनों ताजिया को करीब लाया गया खलीफा मंडी गेट के सामने दोनों ताजियों का मिलाव हुआ जिस टाइम ताजिया का मिलाव हुआ बहुत ही भीड़ हो गई और बड़ी जोर- शोर से नारा लगा नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर या अली या हुसैन की सदाएं जोर-जोर से गूंजती रही लोगों का हुजूम इस तरह से बढ़ गया कि भपका भी काम नहीं कर रहा था
मोहर्रम की 10 तारीख 6 जुलाई को यौमे आशूरा के दिन भी बड़ा* ताजिया और बुडढा ताजिया अपने टाइम मुताबिक*
अपने तय रास्ते से खुल्दाबाद होते हुए सीधा कर्बला में तदफीन हुआ बड़ा ताजिया जानसेनगंज ठठेरी बाजार कोतवाली से सीधा कर्बला में तदफीन इस बीच यह अच्छी बात रही किसी भी तरीके का कोई उत्पात लड़ाई झगड़ा देखने को नहीं मिला कोई हो सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मेल मिला भाई चेहरे से मोहर्रम संपन्न हुआ इसमें प्रशासन का भी बहुत अच्छा योगदान रहना प्रदायिक सौहार्द के साथ प्रशासन ने पूरा सहयोग दिया मोहर्रम में प्रशासन का धन्यवाद
यह थी रिपोर्ट:- Irshad Ahmad vande Bharat live tv news Divisional Head

Back to top button
error: Content is protected !!