
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर। नगर उंटारी धाना के 46वें थाना प्रभारी के रूप में उपेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वे धुरकी थाना के प्रभारी थे। पूर्व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक का स्थानांतरण कर उन्हें गढ़वा थाना में पदस्थापित किया गया है।
पदभार ग्रहण के अवसर पर थाने के पुलिस पदाधिकारियों और चौकीदारों ने पुष्पगुच्छ देकर उपेंद्र कुमार का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व प्रभारी संदीप कुमार रवि ने भी नवनियुक्त प्रभारी का अभिनंदन किया।
उपेंद्र कुमार ने कहा थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखना, अपराध नियंत्रण और पब्लिक पुलिसिंग मेरी प्राथमिकता है। जनता निडर होकर अपनी समस्या सीधे थाने में रखें किसी दलाल के चक्कर में न पड़ें। सभी मामलों का निष्पक्ष निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि श्रवण माह को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सुधार पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोगों से अपील की कि निर्धारित स्थान पर ही वाहन पार्क करें और नियमों का पालन करें।
धुरकी के नवनियुक्त थाना प्रभारी जनार्धन राउत, पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार रवि, पूर्व पदाधिकारी रंजन कुमार, कौशल कुमार, बबलू मरांडी सहित कई लोग मौजूद थे।