
सहारनपुर: ❝कांवड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि: SSP सहारनपुर ने संभाला मोर्चा, अम्बेडकर चौक से सरसावा तिराहा तक किया निरीक्षण, दिए कड़े दिशा-निर्देश❞
सहारनपुर: सावन माह की कांवड़ यात्रा–2025 को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह मुस्तैद है। जनपद सहारनपुर में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनज़र पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र के निर्देशन में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर ताबड़तोड़ निरीक्षण किए जा रहे हैं।
आज सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) द्वारा अम्बेडकर चौक से लेकर कुतुबशेर, सरसावा तिराहा तक पैदल मार्च करते हुए सम्पूर्ण कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान SSP ने रूट पर तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा शिविरों की व्यवस्थाओं की भी बारीकी से समीक्षा की।
एसएसपी ने महत्वपूर्ण शिविरों, संवेदनशील स्थलों, यातायात मोड़ और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश देते हुए कहा कि “श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
🔺 बड़ा सवाल उठता है…
यदि कोई आम नागरिक पुलिस से अभद्रता करता है तो उसे तुरंत जेल भेज दिया जाता है और घर तक पीला पंजा (शिकंजा) पहुँच जाता है। लेकिन जब वर्दीधारी खुद संवेदनशील मौकों पर अनुशासनहीनता करते हैं तो क्या उन पर भी उतनी ही कड़ी कार्यवाही होगी?
जनता की निगाहें प्रशासन की निष्पक्षता पर टिकी हैं।
इस मौके पर यातायात पुलिस, स्थानीय थानों के प्रभारी, फोर्स, होमगार्ड, NCC और सिविल ड्रेस में तैनात खुफिया अधिकारी भी मुस्तैद दिखे।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083