
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। कुदरहा बस्ती।।
भक्तूपुर के खेल में आंख बंद कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे जिम्मेदार BDO कुदरहा। बिना मिट्टी कार्य के भुगतान लेने के बाद शुरू हुआ कार्य।
ग्राम पंचायत भक्तूपुर में पहले कई बार पर बिना कार्य कराए लिया गया भुगतान। सरकारी धन का बंदरबांट करने वाले ग्राम प्रधान पर मेहरबान दिखाई दे रहा महकमा। भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान फर्जी भुगतान के बाद भी शुरू किया काम । और तो और मनरेगा कार्य योजना के तहत लग रहा है 83 मजदूरों की फर्जी हाजिरी। गुरु ग्रंथ साहेब के सामने से रामपत लाल के बाग तक चकमार्ग पर मिट्टी की दुकान। दीप सिंह के खेत से गिरीश लाल के खेत तक चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य।रामप्रकाश के खेत से बाबूराम के खेत तक चकमार्ग पर मिट्टी का काम।होरीलाल के खेत से मंटू लाल के खेत तक चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य। मनवर कुआनो संगम स्थल के बगल पंचायत भवन परिसर मे एवं कृषको एवं निजि भूमि पर वृक्षारोपण ।
ग्रामीणों की माने तो पूर्व में कराये गए कार्य पर ही लगाया जा रहा फर्जी हाजरी।BDO, सचिव, तकनीकी सहायक, मेट की मिली भगत से लग रहा फर्जी हाजिरी। चर्चाओं की माने तो कुदरहा के ब्लाक के BDO ही दे रहे भ्रष्टाचार को बढ़ावा। तभी तो अभी तक सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों पर नहीं हुई कार्यवाही।
बस्ती जिले के कुदरहा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भक्तूपुर का मामला।